ताज़ा ख़बर

फडणवीस ने सोनिया को पत्र लिख कर दी नसीहत: कहा- यह समय राजनीति का नहीं, जनता के साथ खड़ा होने का है

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharshtra) में कोरोना (Corona) से मची तबाही के बीच अब आरोप-प्रत्यारोप (Counter charges) का दौर भी शुरू हो गया है। सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) द्वारा पीएम मोदी (PM Modi) को लिए पत्र के जवाब में आज महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष (Interim Congress President) को पत्र लिखकर महाराष्ट्र (Maharshtra) और मुंबई (Mumbai) में कोरोना को लेकर वर्तमान स्थिति और राज्य के आंकड़ों को दर्शाते हुए तंज कसा है। उन्होंने लिखा है कि अभी समय राजनीति करने का नहीं है, बल्कि जनता के साथ खड़ा होने का है। फडणवीस ने विशेष कारणों से पत्राचार करने की कहते हुए पीएम मोदी को हाल ही में भेजे गए सोनिया गांधी के कुछ पत्र और कांग्रेस नेताओं के बयानों को लेकर टिप्पणी की है।

देवेंद्र फडणवीस ने लिखा है कि हाल ही में Sonia Gandhi द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को भेजे कुछ पत्र एवं कांग्रेस नेताओं के बयान पढ़ने में आए। शायद कुछ मुद्दें आपके ध्यान में नहीं लाये गये, ऐसा मुझे प्रतीत हुआ है, बस केवल उन्हीं बातों को आपके सम्मुख रखें इस पत्राचार का औचित्य है। पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा है कि कई महीनों से हम सब कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का सामना कर रहे हैं। ऐसे में कई सवाल देश की स्थिति पर उठाए गए। यह तो आपके संज्ञान में होगा ही कि, समूचे देश की स्थिति का विचार हम इस महामारी के परिपेक्ष्य में करते है तब महाराष्ट्र की स्थिति को कतई नजर अंदाज नहीं किया जा सकता।





पत्र में किया महाराष्ट्र के आंकड़ों का जिक्र
देवेंद्र फडवीस ने पत्र में लिखा है कि पूरे अगर हम 13 मई 2021 की बात करें तो देश के कुल कोरोना संक्रमण (Corona infection) में 22 प्रतिशत संक्रमण का प्रमाण महाराष्ट्र का ही है, जो कई महीनों तक 30 प्रतिशत से भी अधिक रहा। देश की कुल मौतों में महाराष्ट्र का प्रतिशत आज भी 31 फीसदी के करीब है। अगर सक्रिय रोगी की बात करें तो 14 प्रतिशत अकेले महाराष्ट्र में है। तो यह बात साफ है और हम आशा करते है कि, आप भी इस बात से सहमत होंगी कि, यदि महाराष्ट्र के हालात में जल्द सुधार होता है तो देश के उपलब्ध संसाधनों पर दबाव कम होगा और इस संकट का हम पूरी ताकत के साथ मुकाबला कर सकेंगे।

उन्होंने लिखा कि जैसा कि आप जानती हैं कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार नहीं है, फिर भी केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) पूरी ताकत के साथ महाराष्ट्र की जनता के साथ खड़ी है। देश भर में जो भी राहत और सहायता उपलब्ध कराई गई उसमें महाराष्ट्र को सबसे ज्यादा मदद मिली है। महाराष्ट्र को 1.80 करोड़ वैक्सीन दी गयी, 8 लाख से अधिक रेमडेसिविर महाराष्ट्र को प्राप्त हुईं। अगर आक्सीजन (Oxygen) की बात करें तो करीब 1750 मेट्रीक टन की आपूर्ति हो रही है। वेंटीलेटर्स, आक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर (Oxygen concentrator) भी बड़े पैमाने पर दिये गए हैं। हां यह बात अलग है कि, अपनी नाकामी छुपाने के लिए कई नेता मोदी सरकार पर टिप्पणी करने को ही अपना अंतिम लक्ष्य समझते हैं।

 

यह भी पढ़ें: पीएम की बड़ी बैठक: गांवों में बढ़ते मामलों पर जताई चिंता, घर-घर सर्वे और जांच कराने दिए निर्देश

 

छुपाए जा रहे मौतों के आंकड़े
उन्होंने लिखा है कि प्रदेश सरकार और मीडिया का एक वर्ग मुंबई को ही महाराष्ट्र समझने की भूल करते है, परंतु मुंबई की भी परिस्थिति देखे तो यहां भी टेस्ट की कमी, कम टेस्ट में भी रैपिड एंटीजन टेस्ट का बहुतायत में समावेश करके एक नया मॉडेल बनाया जा रहा है। कोरोना के कारण होने वाली मौतों को भी छुपाने का काम किया जा रहा है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button