गैजेट्स

बदलने वाला है Facebook का नाम,मार्क जुकरबर्ग 28 अक्टूबर को कर सकते हैं ऐलान

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook पिछले 17 सालों से एक ही नाम से जाना जाता रहा है, लेकिन सामने आई रिपोर्ट के अनुसार (Social Media) कंपनी जल्द ही अपना नाम बदलने की तैयारी कर रही है। द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक 28 अक्तूबर को फेसबुक का एक कॉन्फ्रेंस होने वाला है जिसमें मार्क जुकरबर्ग Facebook के नए नाम का एलान कर सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि फेसबुक एप के अलावा कंपनी के अन्य प्रोडक्ट जैसे Instagram, WhatsApp, Oculus आदि के नाम को लेकर भी बड़े एलान हो सकते हैं, हालांकि इस रिपोर्ट पर फेसबुक की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है।

Facebook का नाम बदलने का कारण
वैसे तो Facebook की ओर से आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई घोषणा या खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन सामने आई रिपोर्ट के अनुसार Facebook के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने जुलाई में earning कॉल के दौरान कहा था कि कंपनी का भविष्य metaverse में है और metaverse में कंपनी 10 हजार लोगों की नियुक्ति कर चुकी हैं। मार्क जुकरबर्ग का मानना है कि आने वाले समय में लोग Facebook को केवल एक सोशल मीडिया कंपनी के तौर पर ही नहीं, बल्कि एक मेटावर्स कंपनी के रूप में भी जानेंगे।

क्या है फेसबुक का प्लान
फेसबुक ने पिछले महीने सबसे पहले अपने मेटावर्स (Facebook metaverse) बनाने की अपनी योजना बताई है। मेटावर्स को डिजिटल दुनिया में वर्चुअल, इंटरेक्टिव स्पेस को समझाने के लिए किया जाता है। रिपोर्ट के अनुसार, इस मेटावर्स रीब्रांड फेसबुक एप को इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, ओकुलस और अन्य ग्रुप में भी कई बड़े बदवाल किए जा सकते हैं।

क्यों हो रही है ये री-ब्रांडिंग
ब्रांडिंग के इस प्रोसेस में फेसबुक की ओरिजिनल ऐप और सर्विस ज्यों की त्यों ही चलती रहेगी और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। दरअसल, ये कंपनी की री-ब्रांडिंग है और कंपनी के बाकी प्रॉडक्ट्स जैसे कि वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम को कंपनी के नए बैनर तले लाये जाने की योजना है। अभी तक कहा वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम को फेसबुक के प्रॉड्क्ट्स कहा जाता है, लेकिन फेसबुक खुद एक प्रॉडक्ट है। रिपोर्ट के अनुसार, अब एक कंपनी बनाई जा रही है, जिसके अंदर ये तीनों सोशल मीडिया ऐप्स के साथ-साथ ऑकुलस (Oculus) समेत बाकी सारे प्रॉडक्ट्स रहेंगे। बता दें कि इसी तरह का काम गूगल ने भी किया था। गूगल ने अपनी सभी सेवाओं के लिए अल्टाबेट इंक (Alphabet Inc.) नामक पेरेंट कंपनी बनाई थी।

क्या हो सकता है नया नाम?
रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी का नया नाम बहुत ही ज्यादा सीक्रेट रखा गया है, यहां तक कि बहुत सीनियर अफसरों को भी इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि इसका नाम Horizon या इससे जुड़ा कुछ हो सकता है क्योंकि कंपनी इस नाम से पहले ही फेसबुक के एक वर्चुअल रियलिटी वर्जन पर काम कर रही है।

ऐसा पहली बार नहीं होगा…
अपना नाम बदलकर रीब्रांडिंग करने वाला फेसबुक पहली कंपनी नहीं बनेगा. Google पहले ही ऐसा कर चुका है। सर्च इंजन की तरह शुरुआत करने वाली कंपनी ने 2015 में Alphabet Inc. कंपनी की शुरुआत की और इसे अपनी होल्डिंग कंपनी बनाया। इसके तहत कंपनी अब बस सर्च इंजन नहीं है, एक कॉन्गलोमरेट की कंपनी बन चुका है, जो कई क्षेत्रों में अपनी मौजूदगी रखती है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button