ज्योतिष

प्रेम विवाह करने के बाद भी आपस में होते है झगड़े,तो करें ये उपाय ,जिंदगी को बनाएंगे आसान

अक्सर हिन्दू रीति रिवाज के मुताबिक शादी से पहले कुंडली मिलन होता है ताकि गृह का मिलान हो सके और वैवाहिक जीवन सुखद हो और वैसे भी शादी के बाद पति पत्नी के बीच नोक झोंक मामूली चीज है जो प्यार को बढ़ाता है। प्रेम विवाह में पहले प्यार फिर इकरार और उसके बाद शादी लेकिन अपनी पसंद का जीवनसाथी (Life Partner) चुनने के बाद भी वैवाहिक जीवन (Married Life) खुशहाल रहे, ऐसा जरूरी नहीं होता। क्योकि प्‍यार पाना और उसे निभाना कहीं ज्‍यादा मुश्किल होता है। पति-पत्नी के बीच नोकझोंक या छोटे-मोटे झगड़े अच्छे हैं, क्योंकि कहा जाता है कि इससे प्यार बढ़ता है। लेकिन कई बार लव मैरिज करने के बाद आपसी झगड़े इतने बढ़ जाते हैं कि बात रिश्‍ता खत्‍म करने तक पहुंच जाती है। कभी-कभी तो इन कारणों से उपजी लड़ाई या छोटा-मोटा क्लेश समय के रहते सही हो जाता है, लेकिन कभी-कभार दोनों के बीच एक रिश्ता तलाक के कोर्ट की दहलीज तक पहुंच जाता है।आज हम कुछ ऐसे उपाय (Remedies) बता रहे है जो लव मैरिज में आ रही परेशानियों (Problems) को दूर करके प्‍यार के इस रिश्‍ते को खुशियों से भर देंगे।

इन उपायों से दूर करें लव मैरिज की मुश्किलें
गेहूं का आटा सरसों का तेल करें दान
लव मैरिज करने के बाद यदि पार्टनर (Partnes) के साथ मुश्किलें आ रही हों तो जितना हो सके गरीबों को गेहूं का आटा और सरसों का तेल दान करें। इससे आपसी रिश्‍ते बेहतर होंगे।

काली चीज से बचें
कभी भी अपने पार्टनर को काले-नीले रंग की चीजें या नुकीली चीजें गिफ्ट (Gift) में न दें. इससे अच्‍छे-खासे रिश्‍ते भी बिगड़ जाते हैं।

नींबू का टोटका
यदि बात रिश्‍ता टूटने तक पहुंच गई हो तो 40 दिन तक एक उपाय करने से बहुत लाभ होगा। इसके लिए रोजाना एक नींबू के 4 टुकड़े करें और उसे 4 दिशाओं में फेंक दें। ध्‍यान रखें कि ऐसा करते हुए आपको कोई न देखे।

नमक मिले पानी का पोंछा
घर में हर दिन नमक मिले पानी से पोंछा लगाएं. इसके अलावा घर में रोजाना कपूर जलाने से नकारात्‍मक ऊर्जा खत्‍म होगी. इससे रिश्‍ते बेहतर।

राधा-कृष्‍ण के मंद‍िर जाएं
हर शुक्रवार को राधा-कृष्‍ण के मंद‍िर जाएं. वहां पीले रंग के फूल और मिश्री चढ़ाएं इससे लव मैरिज में आ रहीं मुश्किलें दूर होंगी।

कपूर
पत्नी रात को सोते समय बिना टोके कुछ कपूर पति के तकिये की नीचे रख दे और सुबह बिना टोके उसे जला दे। इसके पश्चात् राख को बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दे। इस उपाय से आपस में शांति बनी रहेगी तथा प्रेम बढ़ेगा।

हनुमान जी के समक्ष पंचमुखी दीप
मंगलवार के दिन हनुमान जी के समक्ष पंचमुखी दीप प्रज्ज्वलित करें और अष्टगंध जलाकर उसकी सुगंध पूरे घर में फैलाएं। घर में सकारात्मक ऊर्जा का निवास होगा।

 

 

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए शनि का चंद्रमा अंतरिक्ष में छोड़ रहा पानी, देखें तस्वीरें