मध्यप्रदेश

मप्र में कोरोना: 17 के बाद भी इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर को छूट की नहीं उम्मीद

भोपाल। मप्र (MP) में तेजी से फैल रहे संक्रमण (Infection) के बाद अब पिछले एक हफ्ते से महामारी (Pandemic) की रफ्तार धीरे-धीरे कम होने लगी है। यही वजह है कि राज्य में लगाई गई पाबंदियों (Restrictions) में ढील देने की तैयारी चल रही है। 17 मई के बाद प्रदेश के 10 छोटे जिलों में लगे कर्फ्यू (Curfew) में ढील दी जा सकती है। भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore), ग्वालियर (Gwalior) व जबलपुर (Jabalpur) में छूट की कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि इन जिलों में संक्रमण दर 10 से लेकर 25% तक है। यदि इन जिलों में साप्ताहिक औसत (Weekly average) भी देंखे तो इसमें कोई कमी नहीं आई है। छोटे जिले बुरहानपुर, खंडवा, भिंड और गुना सहित 10 जिलों में 2 से लेकर 5% से ज्यादा नहीं बढ़ा है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) बुधवार को संकेत दे चुके हैं कि अंतरराष्ट्रीय मापदंडों (International parameters) के अनुसार यदि पॉजिटिविटी दर (Positivity rate) 5% से नीचे आती है तो यह कोरोना संक्रमण (Corona infection) के नियंत्रित होने का संकेत है। ऐसे जिले जहां कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 5% से नीचे आ गई है, वहां 17 मई के बाद धीरे-धीरे कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) को हटाया जा सकेगा। जिन जिलों में पॉजिटिविटी रेट बढ़ा रहेगा वहां कोरोना कर्फ्यू नहीं खुलेगा।





मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम 7 बजे प्रदेश की जनता के नाम संदेश देंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान मुख्यमंत्री कर्फ्यू में ढील का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि वे कोविड (Covid-19) से लड़ाई में अब तक किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी देंगे। इसके साथ ही कोरोना महामारी की तीसरी लहर (Third Wave) आने की संभावना को देखते हुए तैयारियों के बारे में भी बता सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: ब्लैक फंगस मरीजों को MP सरकार ने बड़ी राहत: नरोत्तम बोले- फ्री में होगा पीड़ितों का इलाज

 

विशेषज्ञों के साथ मंथन करेंगे
मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री शुक्रवार को दोपहर बाद कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को लेकर अफसरों (Officers) के अलावा विशेषज्ञों (Experts) के साथ मंथन करेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री विशेषज्ञों की टीम बनाने के निर्देश तीन दिन पहले मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस (Iqbal Singh Bains) को दे चुके है। इसके साथ ही ब्लैक फंगस को लेकर भी मुख्यमंत्री चर्चा करेंगे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button