26.2 C
Bhopal

आईपीएल-20025: आज मिलेगा नया चैंपियन, आरसीबी और पीबीकेएस के बीच होगी जंग, दोनों की नजरे रहेगी खिताब पर

प्रमुख खबरे

अहमदाबाद । आईपीएल-2025 अपने आखिरी दहलीज पर पहुंच गया है। आज यानि मंगवालर को रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल का फाइनल खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा और टीमों की नजरें खिताब पर ही होगी। खास बात यह है कि आईपीएल का फाइनल कोई भी टीम जीते लेकिन लीग का नया चैंपियन जरूर मिलेगा। बता दें कि पंजाब और बेंगलुरू में से दोनों ही टीमें अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी हैं। दोनों ही टीमों के बीच इस सीजन में अब तक तीन मुकाबले हुए है। इनमें दो बार आरसीबी ने जीत हासिल की थी। हालांकि ये तीनों मैच लो स्कोरिग रहे।

नमो स्टेडियम में दोनों टीमें दूसरी बार भिड़ेगी
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह इन दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत होगी। दोनों पिछली बार यहां 2021 में दोनों आमने-सामने हुए थे, तब पंजाब किंग्स ने आरसबी को 34 रनों से हराया था। इस सीजन में इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 219 रन रहा है। इस सीजन में यहां खेली गई 16 पारियों में टीमों ने 11 बार 200 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है। यानी एक तरह से देखा जाए तो 200 प्लस का स्कोर यहां आसानी से बनेगा। हालांकि इस साल पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 8 में से 6 मैच जीते हैं, लेकिन रविवार को क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स की जीत ने टारगेट को चेज करते हुए हासिल की। ऐसे में रनचेज करने वाली टीम को भी उम्मीद बन गई है।

आंकड़ों में आरसीबी का दावा मजबूत, पंजाब भी नहीं कम
आंकड़ों में और आॅन पेपर आरसीबी का दावा ज्यादा मजबूत दिखता है, लेकिन पंजाब ने जिस अंदाज में पांच बार की चैंपियन मुंबई को हराया, उससे आरसीबी की टीम श्रेयस एंड कंपनी को हल्के में लेने का जोखिम बिल्कुल नहीं उठाएगी। जैसा कि प्रशंसक विजेता को लेकर दो हिस्सों में बंट चुके हैं, ऐसे में कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने एआई प्लेटफॉर्म जैसे ग्रोक, जेमिनी और चैटजीपीटी से भी फाइनल के लिए उनकी भविष्यवाणियों के बारे में पूछा गया। सभी ने एक ही टीम चुनी।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आरसीबी
खेले गए: 5 जीते: 2 हारे: 3
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब
खेले गए: 6 जीते: 4 हारे: 2

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल मैच
मैच: 44
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत: 21
दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जीत: 22
बराबरी: 1

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित टीम: विराट कोहली, फिल सॉल्ट, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा

पंजाब किंग्स की संभावित टीम: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जेमीसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, वैशाक विजयकुमार

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे