धर्म

इन कामों से माता लक्ष्‍मी की नाराजगी को करें दूर, मां लक्ष्मी कर देंगी मालामाल

मां लक्ष्मी को धन, सुख और समृद्धि की देवी माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि जिस घर में माता लक्ष्मी का वास होता है उस घर में कभी भी दरिद्रता नहीं आती है। लेकिन हम सभी के जीवन में कभी न कभी ऐसा दौर आता है जब घर परिवार में अशांति हो जाती है धन, दौलत पाने का ख्वाब बुनते हुए हर कोई दिन-रात मेहनत करता है लेकिन मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) की कृपा किसी-किसी पर ही बरसती है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ऐसा कौन सा उपाय आजमाएं, जिससे हम पर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहे। वास्‍तु के कुछ दोष के कारण भी ऐसा हो सकता है। वहीं ऐसा भी मामाना जाता है कि मां लक्ष्‍मी अगर आपसे नाराज हैं तो आपके परिवार से सुख शांति चली जाती है। आज हम आपको बता रहे हैं मां मां लक्ष्‍मी की नाराजगी दूर करने के कुछ महाउपाय, जिन्हें श्रद्धा भाव से करने पर पैसों की किल्लत दूर होती है और घर धन-धान्य से भरा रहता है।

पूर्णमासी को चावल का दान
अगर आपको लगता है कि मां लक्ष्‍मी आपसे नाराज हैं तो हर महीने की पूर्णमासी को चावल और अन्‍न का दान करें। ऐसा करने से आपको से आपको मां लक्ष्‍मी की कृपा मिलना शुरू हो जाएगी।

कपूर का धुंआ करें
सोने से पहले आप अपने सोने वाले रूम में कपूर का धुंआ (Camphor smoke) करें. धुंए से घर की सारी निगेटिव ऊर्जा खत्म होती है और मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. ऐसा करने से परिवार के लोगों में अच्छे संबंध रहते है.

दक्षिण दिशा में जलाए दीया
घर की महिला को सोने से पहले घर की दक्षिण दिशा (South direction) में सरसों का तेल (mustard oil) का दीपक जलाकर सोना चाहिए. इससे आपकें घर में सुख और संपन्नता का आशीर्वाद मिलता है। अगर आप दीया नहीं जला सकतें तो उस दिशा में एक बल्ब जला दें। ऐसा आप शाम में 7 बजे के बाद कर सकतें है।

बिखरा हुआ सामान ना छोड़े
घर में रात के समय आप कभी भी बिखरा हुआ सामान ना छोड़े। ऐसा करने से आपके घर में नकारात्‍मक ऊर्जा (negative energy) का प्रभाव बढ़ता है और घर में नेगेटिविटी (Negativity) फैलती है। कई बार लोग बाहर से घूमकर आते है और चप्पल घर के बाहर ही छोड़ देते है। ऐसा भूलकर भी नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे मां लक्ष्मी नाराज़ हो जाएगी। इसलिए रात में सोने से पहले जूते-चप्‍पल शू रेक में रखकर ही सोए।

दही का भोग लगाएं
ऐसा माना जाता है कि मां लक्ष्‍मी को सफेद वस्‍तुएं बेहद प्रिय .प्रिय हैं। तो घर से जरूरी कार्य के लिए निकलते समय मां लक्ष्‍मी को सफेद बर्फी या फिर दही का भोग लगाकर और उसे स्‍वयं भी ग्रहण करके निकलें। ऐसा करने से आपके सभी कार्य पूर्ण होंगे।

उधार में चीनी न दें
कहा जाता है कि शुक्रवार के दिन किसी को भी उधार में चीनी नहीं देना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चीनी का संबंध शुक्र ग्रह (Venus) से होता है। शुक्र ग्रह को भौतिक सुख और समृद्धि का स्वामी माना जाता है। शुक्रवार के दिन चीनी उधार देने से शुक्र पक्ष कमजोर पड़ता है और घर में दरिद्रता आती है।

जूठे हाथ से पैसे को स्पर्श न करें
कभी भी जूठे हाथ से रुपए-पैसे को स्पर्श न करें। रुपए गिनते समय नोट पर कभी भी थूक (spit) न लगाएं. इससे मां लक्ष्मी का अपमान होता है और वह रूठकर चली जाती हैं.

झाड़ू को छिपाकर रखें
झाड़ू (broom) को कभी भी पैर से ठोकर न मारें और उसे हमेशा छिपाकर रखें। कभी भी खड़ी झाड़ू न रखें।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button