ब्रेकफास्ट में Egg Bhurji Sandwich एक बेहतरीन विकल्प

सैंडविच सुबह की जल्दीबाजी में बनाएं जाने वाले लोकप्रिय विल्कपों में से एक है। लेकिन एग जोड़ने से उसकी पौष्टिकता और बढ़ जाती है। इस एग भुर्जी सैंडविच को बनाना काफी आसान है । इसके लिए आप को अंडे से एक बढ़िया भुर्जी तैयार करके ब्रेड स्लाइस में लगाकर ग्रिल करना होता हैं और आपके नाश्ते के लिए एक हेल्दी सैंडविच तैयार है। सैंडविच बनाना जितना आसान लगता है उतना ही आसान भी है। अंडे की भुर्जी सैंडविच बटर टोस्टेड ब्रेड में मसाला और भुर्जी की फिलिंग है ।
कैसे बनाएं एग भुर्जी सैंडविच
भुर्जी सैंडविच रेसिपी:
1. सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले भुर्जी तैयार करें. जिसके लिए आपको दो अंडे, 1 बारीक कटी प्याज, 1 बड़ा चम्मच कटी शिमला मिर्च, नमक, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और तेल की जरूरत होती है।
2. एक पैन में तेल गरम होते ही इसमें प्याज डालें और इसके भूनते ही एक एक करके सारी सामग्री डालकर भूनें।
3. सभी चीजों के अच्छी तरह भून जाने के बाद इसमें दोनों अंडे तोड़कर डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
4. इसे अच्छी तरह से पकाएं आपकी एग भुर्जी तैयार है. इसे एक तरफ रख दें।
5. अब दो ब्रेड स्लाइस लें इस पर एग भुर्जी को फैलाते हुए लगाएं और इसे अब दूसरा स्लाइस लगाकर कवर कर दें।
6. ब्रेड स्लाइस के दोनों तरफ हल्का बटर लगाएं और ग्रिलर में सैंडविच को ग्रिल करें।
7. आपका एग भुर्जी सैंडविच तैयार है, अपनी पसंद की डिप के साथ इसका मजा लें।
भुर्जी बनाते वक्त आप इसमें चाहे तो अपनी पसंद की सब्जियां भी डाल सकते हैं। आप चाहे तो इस सैंडविच को उबले हुए अंडे के साथ भी बना सकते हैं।