अन्य खबरें

बिल्डिंग बनाने के नाम पर की गड़बड़ी तो हाथ से गया होटल 

नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (ED) ने शुक्रवार को कहा कि उसने भवन निर्माता कंपनी यूनीटेक समूह (Unitech Group) और इसके प्रवर्तकों, संजय चंद्रा (Sanjay Chandra) तथा अजय चंद्रा (Ajay Chandra) के खिलाफ धन शोधन (Money Laundering) की जांच के सिलसिले में लंदन (London) स्थित 58.61 करोड़ रुपये मूल्य का एक होटल कुर्क किया है।

‘बेड ऐंड ब्रेकफास्ट’ (Bed and Breakfast Hotel) नाम के इस होटल का स्वामित्व इबॉर्नशोर्न लिमिटेड (Ibournshorne Limited) नाम की कंपनी के पास है जो कार्नौस्ती समूह (Carnoustie Group) की ब्रिटेन (Britain) स्थित सहायक कंपनी है।

ईडी ने संपत्ति कुर्क करने के लिए धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) (PMLA) के तहत एक अस्थायी आदेश जारी किया था। यह मामला, मकान खरीदारों द्वारा यूनीटेक समूह और इसके प्रवर्तकों के खिलाफ दिल्ली पुलिस आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) (EOW) के पास दर्ज कराई गई कई प्राथमिकियों पर आधारित है।

एजेंसी ने यहां एक बयान में दावा किया कि मकान खरीददारों के 325 करोड़ रुपये कार्नौस्ती समूह को भेज दिये गये। इनमें से 41.3 करोड़ रुपये कार्नौस्ती समूह, इंडिया और इनडिजाइन इंटरप्राइजेज प्रा. लि. , साइप्रस (Cyprus) के जरिए ब्रिटेन भेजे गये।

आरोप है कि इन रुपयों का इस्तेमाल कार्नौस्ती समूह से संबद्ध कंपनी कार्नौस्ती मैनेजमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से इबॉनशोर्न लिमिटेड, ब्रिटेन के शेयर खरीदने में किया गया।

ईडी ने यूनीटेक समूह और इसके प्रवर्तकों के खिलाफ इस साल की शुरूआत में पीएमएलए की विभिन्न धाराओं के तहत इस साल की शुरूआत में एक आपराधिक मामला दर्ज किया था। दरअसल, कंपनी और प्रवर्तकों–संजय चंद्रा तथा अजय चंद्रा– पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने अवैध तरीके से 2,000 करोड़ रुपये साइप्रस और केमैन द्वीप भेजे।

एजेंसी ने मामले में चार मार्च को शिवालिक समूह, त्रिकार समूह, यूनीटेक समूह और मुंबई एवं एनसीआर में कार्नौस्ती समूह के 35 ठिकानों पर छापे मारे थे।

इस मामले में अब तक कुल 595.61 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है क्योंकि इस तरह के तीन आदेश पहले भी जारी किये गये थे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button