ताज़ा ख़बर

वैक्सीन की कमी से यहाँ वैक्सीनेशन सेंटर पर तोड़फोड़ और हिंसा

ताजा खबर: नई दिल्ली। देशभर में महामारी (Epidemic) रोकने के लिए टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) लगातार जारी है, लेकिन कुछ राज्य आज भी वैक्सीन (vaccine) की कमी से जूझ रहे हैं। ओडिशा (Odisha) में तो टीकों की कमी के चलते कुछ जगहों पर तोड़फोड़ और हिंसा (Violence) की भी खबरें सामने आई हैं।

ओडिशा के गंजम (Ganjam) में एक टीकाकरण केंद्र में वैक्सीन नहीं मिलने से भारी भीड़ ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया। वैक्सीनेशन सेंटर (vaccination center) पर नाराज लोगों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए।

बता दें कि ओडिशा में कोरोना (corona) की दूसरी लहर (second wave) कमजोर पड़ गई है, लेकिन पर्याप्त मात्रा टीका उपलब्ध नहीं होने से बड़ी आबादी वैक्सीनेशन से वंचित है।

ओडिशा के गंजम में टीकाकरण में भारी भीड़ देखी गई। यहां लोग न सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करते दिख रहे हैं और न मास्क लगाए हुए। भीड़ इस कदर बेकाबू हो रही है कि प्रशासन को नियंत्रित करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है।

नाराज लोगों ने इस केंद्र पर जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की। हालांकि, कुछ देर बाद अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। बताया जा रहा है कि एक ही केंद्र पर लोग अचानक से पहुंच गए, जिससे टीके का स्टॉक कम हो गया।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button