ताज़ा ख़बरविदेश

तुर्किए में भूकंप से कांपी धरती, दो बिल्डिंग ढहीं, 175 की मौतें

जितना हम प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर रहे है, उतना ही प्रकृति अब हमें खिलवाड़ का नतीजा दिखा रही है।

ताजा खबर : जितना हम प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर रहे है, उतना ही प्रकृति अब हमें खिलवाड़ का नतीजा दिखा रही है। हाल ही में भारत के दिल्ली, नोएडा और पूर्वी राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे और अब तुर्किए में आए दो भूकंप के झटकों ने दुनिया को तबाही का मंजर दिखा दिया है। जहां अब तक 175 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। बता दें भूकंप इतनी तेज गति का था कि इसमें 17 मंजिला और 14 मंजिला इमारतें ढह गई। जिसके बाद वहां राहत और बचाव कार्य जारी है।

7.8 रिक्टर स्केल पर मापी गई तीव्रता

भूकंप का पहला झटका स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर और इसी के कुछ मिनट बाद भूकंप का दूसरा झटका केंद्रीय तुर्की में महसूस किया गया। तुर्किए में आए इस भूंकप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 7.8 मापी गई। ये भूकंप दक्षिणी तुर्किए में आया है। यहां कई अपार्टमेंट ढह गए हैं। लोगों से सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा गया है। वहीं, भूकंप के बाद तुर्की ने अंतरराष्ट्रीय सहायता की अपील की है। हैबरटर्क टेलीविजन ने बताया कि मलत्या, दियारबाकिर और मालट्या के पड़ोसी प्रांतों में कई इमारतें गिर गईं हैं।

इन 10 शहरों में भारी नुकसान 

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक सीरिया में भी भारी नुकसान हुआ है। यहां अब तक 86 लोगों की मौत हो गई है और 200 लोग घायल हैं। तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान शोयलू ने कहा कि भूकंप का बड़ा असर देश के 10 शहरों पर पड़ा है। इनमें कहमानमारश, हैटे, गाज़िएनटेप, ओस्मानिये, अदियामान, सनलिउर्फ़ा, मलेटिया, अदाना, दियारबाकिएर और किलिस शामिल हैं।

तुर्किए में हाई अलर्ट जारी 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक तुर्किए के आंतरिक मंत्रालय का कहना है कि शक्तिशाली भूकंप के बाद हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर भी इसके कई वीडियो सामने आ रहे हैं। इन वीडियो में भूंकप से हो रहे नुकसान को साफ देखा जा सकता है।

कई इमारतें ढहने और कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। यहां तक की लोगों को चिल्लाते और भागते हुए देखा जा सकता है। हालांकि इसकी पुष्टि वेब खबर नहीं करता है।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
30 की उम्र से खाएं ये, नहीं होंगे जल्दी बूढ़े नेट से लेकर बिजली के तार तक की ड्रेस में आईं नजर उर्फी निवेश को प्रोत्साहन आगे बढ़ते उद्यम इस बार पंचक में शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र, भक्तों के लिए साबित होंगे फलदायी अच्छी जिंदगी जीने के लिए फॉलो कीजिए ये मंत्र…