मनोरंजन

बेलबॉटम के तीसरे दिन की कमाई में हुआ इजाफा,कमाए इतने करोड़

कोरोना महामारी (corona pandemic) की दूसरी लहर के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहलीअक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) का सिनेमाघरों पर जादू चलने लगा है । बेल बॉटम (Bell Bottom) ने पहले दिन 3 करोड़, दूसरे दिन 2.50 करोड़ की कमाई की. जबकि तीसरे दिन फिल्म ने रफ्तार पकड़ी। जबकि माना जा रहा था कि फिल्म तीन में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा बिजने करेगी. अब देखा जाए तो फिल्म पहले वीकेंड तक 12 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर सकती हैं। फिल्म को दिल्ली-एनसीआर, बैंगलोर और कोलकाता में ग्रोथ मिली है. जिसकी वजह से इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बेहतर हुआ है।

पहले दिन के लिए हुई थी 17 लाख की एडवांस बुकिंग
अक्षय कुमार, लारा दत्ता, वाणी कपूर और हुमा कुरैशी की इस फिल्‍म को लेकर बाजार में पहले से माहौल गर्म था। फिल्‍म को अच्‍छे रिव्‍यूज भी मिले। एडवांस बुकिंग के आंकड़ों में बताया गया कि पहले दिन के लिए 17 लाख रुपये की बुकिंग पहले ही हो चुकी है। ऐसे में उम्‍मीद की जा रही थी कि ‘बेल बॉटम’ ओपनिंग डे पर कम से कम 4-5 करोड़ रुपये कमा लेगी। हालांकि, अभी उम्‍मीद बाकी है। संभावनाएं हैं कि वीकेंड तक आते-आते फिल्‍म की कमाई बढ़ेगी।

तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम ने लगभग 3.25 करोड़ का बिजनेस किया है। जिसके बाद से अब तक का टोटल लगभग 8.75 करोड़ हो गया है। आज रक्षाबंधन के मौके पर फिल्म का बॉक्स ऑफिस और बढ़ सकता है। लॉन्ग वीकेंड का बेल बॉटम को फायदा मिलने लगा है।

रक्षाबंधन का बेल बॉटम को कितना फायदा होगा ये तो कल आने वाले बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ही पता चलेगा। हालांकि चौथे दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ने की ही उम्मीद की जा रही है।

1600 स्क्रीन पर रिलीज
बेलबॉटम देश भर में 1000 से कम सिनेमाघरों में चल रही है। बॉक्स ऑफिस इंडिया ने बताया कि देश के कई सिनेमाघर 15-20 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के बीच खुला। ‘बेलबॉटम’ महामारी की दूसरी लहर के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली बड़ी फिल्म है। वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता और आदिल हुसैन स्टारर इस फिल्म ने भारत में 1600 से ज्यादा स्क्रीनों पर अपनी जगह बनाई।

सिनेमाघर पहुंचे 15-20 फीसदी दर्शक
‘बेल बॉटम’ देशभर में 800 से ज्‍यादा स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई है। यहां कुछ बातें गौर करने वाली हैं। मसलन, महाराष्‍ट्र में सिनेमाघर अभी भी बंद हैं। ऐसे में पहले ही साफ थी कि फिल्‍म की कमाई में 20 फीसदी का नुकसान तय है। इसके अलावा जिन राज्‍यों में अभी सिनेमाघर खुले हैं, वहां भी 50 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी की ही इजाजत है। ओपनिंग डे पर इस 50 फीसदी सीटों में भी सिर्फ 15 से 20 फीसदी सीटें ही भरी हुई नजर आईं।

‘रूही’ और ‘मुंबई सागा’ से कम कलेक्शन
माना जा रहा है कि ‘बेलबॉटम’ के पहले दिन की कमाई ‘रूही’ और ‘मुंबई सागा’ की तुलना में कम है। ये दोनों फिल्मों पहली लहर के बाद सिनेमाघरों को पूरी क्षमता से संचालित करने की अनुमति देने के बाद रिलीज हुई थी। ‘रूही’ ने पहले दिन 3 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया था जबकि ‘मुंबई सागा’ ने 2.82 करोड़ रुपए कमाए थे।

बता दें कि बेल बॉटम (Bell Bottom) को पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT) पर रिलीज किया जा रहा था। लेकिन अक्षय ने फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला लिया। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा लारा दत्ता, वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, अंजली आनंद वगैरह भी देखने को मिलेंगे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button