भोपालमध्यप्रदेश

राजधानी में शुरू हुई ई-बाईक्स सेवा, सीएम ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

शिवराज द्वारा रवाना की रैली गई पीएनटी चौराहा, संजय कांपलेक्स, माता मंदिर, प्लेटिनम प्लाजा से होते हुए टीटी नगर स्टेडियम पहुंची।

भोपाल। राजधानी भोपाल की सड़कों पर अब नगर निगम की ई-बाईक्स दौड़ती नजर आएंगी। यही नहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ई-बाईक्स सेवा का शुभारंभ भी कर दिया है। उन्होंने भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड की 75 ई-बाइक्स की रैली को श्यामला हिल्स स्थित उद्यान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सीएम ने ई-बाईक्स को चलाया भी।

बता दे पीपीपी मॉडल पर आधारित इन ई-बाइकों का संचालन चार्टर्ड कंपनी और स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा किया जा रहा है। राजधानी में करीब 1000 इलेक्ट्रॉनिक बाइक के संचालन का लक्ष्य रखा गया है। शिवराज द्वारा रवाना की रैली गई पीएनटी चौराहा, संजय कांपलेक्स, माता मंदिर, प्लेटिनम प्लाजा से होते हुए टीटी नगर स्टेडियम पहुंची। बताया जा रहा है कि ई-बाइक की अधिकतम स्पीड 20 किमी प्रति घंटा रहेगी, जो फुल चार्ज बैटरी में 35 किमी तक चल सकेंगी, यह बाइक सिंगल सिटिंग केपेसिटी की हैं।

मोबाइल ऐप से संचालित होंगी ई बाइक
शहर में दौड़ने वाली नगर निगम की इलेक्ट्रॉनिक बाइकों की मॉनिटरिंग जीआईएस प्रणाली से की जाएगी। स्टैंड पर बाइक लॉक वाहन लॉक सिस्टम होगा। इसके लिए एडवांस पेमेंट भी लिया जाएगा। इस बाइक को स्टैंड से लॉक-अनलॉक करने का पूरा सिस्टम मोबाइल ऐप के जरिए संचालित होगा। मोबाइल नंबर पर कोड आएगा, उसे डालने पर ‘ई-बाइक’ स्टैंड पर अनलॉक हो जाएगी।

मोबाइल पर डाउनलोड करना हो एप
बता दें कि ई-बाइक को किराए पर लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल पर चार्टर्ड बाइक एप डाउनलोड करना होगा। इस पर रजिस्ट्रेशन के बाद न्यूनतम 100 रूपए सुरक्षा निधि रखनी होगी। एप से क्यूआर कोड स्केन कर ई-बाइक को किराए पर लिया जा सकता है। ई-बाइक के लिए भोपाल में 6 डॉकिंग स्टेशन टी.टी. नगर स्टेडियम, आईएसबीटी, एमपी नगर जोन-1, अटल पथ (प्लेटिनम प्लाजा), वन विहार और बोट क्लब पर बने हैं। मांग बढ़ने के साथ ई-बाइक और डॉकिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। ई-बाइक का किराया पहले 15 मिनिट के लिए 20 रूपए होगा। इसके बाद प्रति मिनिट का एक रूपया देना होगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button