भारी बारिश से ग्वालियर-चंबल में बिगड़े हालात, एक हजार से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में

मध्य प्रदेश : भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के लगभग सभी जिलों में भारी बारिश (Havy Rain) का लगातार दौर जारी है। लेकिन हो रही इस भारी बारिश से सबसे ज्यादा बुरा हाल ग्वालियर और चंबल का है। शिवपुरी और श्योपुर में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि यहां पर लोगों को रेस्क्यू (rescue) करने के लिए वायुसेना (Air Force) का सहारा लेना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, भिंड और ग्वालियर में एक हजार से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। लेकिन खराब मौसम के कारण सेना को बचाव कार्य में भारी परेशानी हो रही है।
ग्वालियर-चंबल में बाढ़ से मची तबाई को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा कि शिवपुरी व श्योपुर जिले में की स्थिति बहुत गंभीर बनी हुई है। व्यवस्थाओं का जायजा लेने प्रशासन के सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। श्योपुर के सिलवाड़ी में 400, हर्रई में 200,बेरखेड़ी में 25 लोग फंसे हैं। इन लोगों को एयरलिफ्ट कराने की कोशिश की जा रही है। हालांकि शिवपुरी जिला कलेक्टर मुताबिक, आज सुबह 100 लोगों को बचाया गया है।
बताया जा रहा है कि यहां पर आज भी भारी बारिश का दौर जारी है जिसके कारण वायुसेना के हेलिकॉप्टर (air force helicopter) उड़ नहीं पा रहे हैं। एयरफोर्स के रेस्क्यू ग्रुप कैप्टन शेरावत (Rescue Group Captain Sherawat) ने बताया कि हमारी 5 टीम तैयार है, लेकिन बादल काफी नीचे है, इस वजह से दिक्कत आ रही है। NDRF की टीमें हाईवे पर पानी भर जाने की वजह से कई गांवों तक नहीं पहुंच पाई हैं।
इसके अलावा मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बिचली गिरने से शिवपुरी में 2, भिंड में और मुरैना में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है। सिंध और चंबल नदी (Chambal River) का पानी लगातार बढ़ रहा है। चंबल नदी का पानी अभी खतरे के निशान से ऊपर नहीं है, लेकिन पानी बढ़ने की वजह से मुरैना और भिंड में अलर्ट किया गया है।
मध्य प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना व्यक्त की है। जबकि राज्य के उत्तरी इलाके में बारिश की गतिविधियां और बढ़ी हैं। मौसम विभाग ने 14 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है। शहडोल, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, भोपाल, सागर और रीवा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बौछारें पड़ने की संभावना है। ग्वालियर-चंबल संभागों के साथ नीमच और मंदसौर जिले में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट (red alert) जारी किया गया है। रीवा, सागर और भोपाल संभाग के साथ आगर और शाजापुर जिलों में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट (orange alert) जारी किया गया है। वहीं, बिजली चमकने और गिरने के साथ 20 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है।