पाक की नापाक कोशिश: जम्मू-कश्मीर में फिर मंडराते दिखे ड्रोन, सेना की फायरिंग के बाद वापस लौटे

ताजा खबर : जम्मू। पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) की नापाक हरकत लगातार जारी है। जमीनी लड़ाई में हर बार मुंह की खाने के बाद अब आसमान के रास्ते दहशत फैलाने की साजिश रच रहा है, लेकिन भारतीय सुरक्षाबल (Indian security forces) उसकी हर नापाक हरकत को फेल कर देते हैं। वहीं आज फिर जम्मू-कश्मीर (Jammu&Kashmir) के कई अलग-अलग हिस्सों में संदिग्घ ड्रोन (suspicious drone) मंडराते दिखे। हालांकि सुरक्षाबलों की फायरिंग के बाद गायब हो गए।
अधिकारियों द्वरा बताया गया कि बीती रात सांबा जिले के तीन अलग-अलग इलाकों में ड्रोन गतिविधियां (drone activities) देखीं गईं हैं। सांबा के घगवाल इलाके में वह मौके पर भी पहुंचे। बताया जा रहा है कि ड्रोन बारी ब्राह्मणा और घगवाल में जम्मू-पठानकोट राजमार्ग (Jammu-Pathankot Highway) पर संवेदनशील सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर मंडराने के तुरंत बाद फरार हो गए।
बीएसएफ ने ड्रोन को फायरिंग कर खदेड़ा
आपको बता दें कि सीमावर्ती गांव मावा में वीरवार शाम को पाकिस्तानी ड्रोन घुस आया, जिसे BSF जवानों ने फायरिंग कर खदेड़ दिया। ड्रोन रिगाल गांव की सीमा से पाकिस्तान वापस लौट गया। रक्षा सूत्रों के अनुसार, गुरुवार शाम करीब साढ़े आठ बजे पाकिस्तानी ड्रोन सदोह गांव के रास्ते भारतीय सीमा मे घुसा और मावा गांव के ऊपर मंडराने लगा। हरकत में आई बीएसएफ की 173वीं वाहिनी के जवानों नें चार राउंड फायर किए। इसके बाद ड्रोन पाकिस्तान लौट गया।