प्रमुख खबरें

ड्रोन की खरीदी- बिक्री पर पुलिस की नजर, जाने श्रीनगर में क्यों लगा बैन?

प्रमुख खबरें: नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) आयुक्त बालाजी श्रीवास्तव (IPS Balaji Srivastava) ने सभी 15 पुलिस उपायुक्तों (डीसीपी) को राजधानी में ड्रोन की बिक्री (drone sales) और खरीद (Purchase) पर नजर रखने को कहा है।

दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बालाजी श्रीवास्तव ने शनिवार को पहली अपराध समीक्षा बैठक (crime review meeting) में ड्रोन के अवैध उपयोग को रोकने पर जोर दिया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक- सीपी ने सभी डीसीपी को दिल्ली में ड्रोन की बिक्री और खरीद, विक्रेताओं और उनके पंजीकरण नंबर (registration number), दिल्ली में ड्रोन के अधिकृत डीलरों (authorized dealers) और यदि वे मानदंडों का पालन कर रहे हैं, साथ ही जिन लोगों ने ड्रोन की खरीद की है और उसका उपयोग वो कैसे कर रहे हैं इसकी की जांच शुरू करने के लिए कहा है।

इससे पूर्व जम्मू एयरबेस (Jammu Airbase) के अड्डे पर हुए ड्रोन हमले (Drone strikes) के हफ्तेभर बाद प्रशासन ने श्रीनगर (Srinagar) में ड्रोन के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है। ड्रोन की खरीद बिक्री पर भी पाबंदी (Prohibition on buying and selling) लगा दी है।

पुलिस ने कहा है कि जिन भी लोगों के पास ड्रोन हैं वे जल्द से जल्द पुलिस स्टेशन में जमा करवा दें। जिलाधिकारी मोहम्मद एजाज (Mohd Ejaz) ने 3 जुलाई को जारी आदेश में कहा कि जिन भी लोगों के पास ड्रोन कैमरा या हवाई संबंधी अन्य यंत्र हैं वो पुलिस को जमा करवाएं।





बता दें कि जम्मू वायुसेना (Jammu Air Force) के अड्डे पर विस्फोटकों से लैस ड्रोनों का इस्तेमाल किया गया था। भारत के सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले के लिए पाकिस्तानी आतंकियों (Pakistani terrorists) द्वारा यूएवी-ड्रोन (uav-drone) का इस्तेमाल करने का यह पहला मामला था। इस हमले के अगले ही दिन कालचूक मिलिट्री स्टेशन (Kalchuck Military Station) के पास दो ड्रोन देखे गए थे, जैसे ही सेना के जवानों ने फायरिंग की वे भाग गए।

इसके बाद जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर (Arnia Sector) में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास ड्रोन दिखा था। बीएसएफ (BSF) के जवानों ने फायरिंग करके इस ड्रोन को भगा दिया था।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए शनि का चंद्रमा अंतरिक्ष में छोड़ रहा पानी, देखें तस्वीरें