आमिर के तलाक पर ड्रामा क्वीन राखी सावंत की प्रतिक्रिया, बोलीं- ‘मेरा घर बस नहीं रहा और लोग…’

राखी सावंत ‘ड्रामा क्वीन’ (‘Drama Queen’) के नाम से यूं ही नहीं मशहूर हैं। वे आये दिन कुछ ऐसा कर देती हैं, जिस वजह से उनका नाम सुर्खियों में आ ही जाता है। हाल ही में आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) ने अपने तलाक की घोषणा की है। अब राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने उनके तलाक पर कमेंट किया है। राखी का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वे आमिर खान के तलाक पर बयान देती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में राखी से जब फोटोग्राफर ने आमिर खान के तलाक पर उनका व्यू पूछा तो राखी बड़ा ही मजेदार जवाब देती हैं। राखी ने कहा है कि वो इस खबर से सैड हैं। क्योंकि उनका अब तक घर नहीं बस पा रहा है और लोग तलाक ले रहे हैं।
आमिर खान के तलाक का सुन कर मैं तो सैड हूं
बीते दिन राखी सावंत मीडिया के साथ बातचीत करती नजर आईं। इस दौरान मीडिया ने राखी सावंत को आमिर खान और किरण राव के तलाक की खबर दी। आमिर खान और किरण राव के अलग होने की खबर सुनकर पहले तो राखी सावंत हैरान ही रह गईं। राखी सावंत ने कहा, ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि आमिर खान और किरण राव अलग हो गए हैं। मीडिया के कौमरा में कैद हुईं राखी सावंत ने कहा कि, ‘मेरा क्या व्यू होगा यार डाइवोर्स पे… मैं तो सैड हूं किसी का डाइवोर्स होता है तो, यार मेरा घर बस नहीं रहा और लोगों के डाइवोर्स हो रहे हैं। मेरे लिए कोई पति ढूंढ के लाओ। कोई मेरा फिर से स्वयंवर कर दो।’ राखी की इस प्रतिक्रिया पर उनके कई फैंस ने भी मजेदार प्रतिक्रिया दी है। यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘दीपक कलाल आपका लोकेशन जानना चाहता है’. वहीं एक अन्य यूजर ने राखी को अमेजिंग बताया है। आगे राखी सावंत ने कहा, ‘जब भी किसी का तलाक होता है मुझे बहुत बुरा लगता है। क्या आप लोगों को पूरा यकीन है कि आमिर खान और किरण राव का तलाक हो गया है। 15 साल पहले मैंने आमिर खान का इंटरव्यू लिया था। लगता है कि मेरी सलाह को आमिर खान ने काफी गंभीरता से लिया है।’बता दें कि राखी सावंत का ये वीडियो voompla के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है।
राखी सावंत के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनका लेटेस्ट गाना ‘ड्रीम में एंट्री’ हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस गाने में राखी के डांस ने एक बार फिर लोगों को काफी इम्प्रेस किया है। कुछ ही समय में गाने को अब तक 10 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।