प्रमुख खबरें

ड्रैगन ने फिर दिखाई दादागिरी: हॉट स्प्रिंग और गोगरा पोस्ट से सेना हटाने से किया इनकार

  • बोला- भारत ने जो हासिल किया, उससे रहे खुश, फिर बनी तनाव की स्थिति

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच सीमा विवाद अब भी जारी है। अब से एक पखवाड़े में पूर्वी लद्दाख (East Ladakh) में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर जारी भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच के संघर्ष को एक साल पूरे हो जाएंगे। इस एक साल में सीमा विवाद को सुलझाने के लिए दोनों देशों के बीच कई दौर की वार्ता भी हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकल सका। एक सूत्र से पता चला है कि हाल ही में दोनों देशों के बीच हुई वार्ता के दौरान चीन ने यह तक कह दिया था कि भारत को अब तक जो हासिल हुआ है, वह उससे ही खुश रहे।

ऐसी उम्मीद थी कि दोनों देशों के बीच कोर कमांडर स्तर (Core commander level) की वार्ता के दौरान चीन अपनी सेना को पीछे हटाने पर राजी हो जाएगा पर ऐसा हुआ नहीं। दरअसल, एक समाचार पत्र के अनुसार नौ अप्रैल को दोनों देशों के बीच हुई कमांडर स्तरीय बातचीत के बाद चीन ने हॉट स्प्रिंग (Hot spring) और गोगरा पोस्ट (Gogra post) से अपने सैनिक पीछे हटाने से मना कर दिया। इससे देपसांग प्लेन (Depsang Plain) समेत इन इलाके के सैनिकों की तैनाती दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बन रही है।





वादे से पलटा चीन
साल 2020 में दोनों देशों के बीच हुई बातचीत में शामिल एक सूत्र के हवाले से समाचार पत्र में लिखा गया है कि चीन ने पहले तो हॉट स्प्रिंग्स और गोगरा पोस्ट (Gogra post) में पेट्रोलिंग प्वाइंट (Patrolling point) 15 और 17 ए से अपने सैनिकों को वापस बुलाने के लिए सहमति जताई थी, लेकिन बाद में इनकार कर दिया। सूत्र का कहना है कि हालिया वार्ता में चीन ने यह तक कहा, भारत को अब तक जो हासिल हुआ है, उसे उसी से खुश होना चाहिए। बता दें, फरवरी में पैंगोंग त्सो और कैलाश रेंज के उत्तर और दक्षिण तट पर से दोनों देशों ने अपने सैनिक पीछे हटा लिए थे।





सूत्र की मानें तो अब वहां चीनी सेना की एक कंपनी नहीं बल्कि एक प्लाटून तैनात है। भारतीय सेना की एक कंपनी में 100 से लेकर 120 सैनिक होते हैं जबकि एक प्लाटून में 30 से 32 सैनिक होते हैं। समाचार पत्र के अनुसार पैंगोंग त्सो के उत्तरी तट पर फिंगर चार और फिंगर आठ के बीच दोनों पक्षों की तरफ से पेट्रोलिंग पर अस्थायी रोक लगाई गई थी। सूत्र के अनुसार दोनों देशों के बीच तनाव शुरू होने के दो-तीन साल पहले से भारत फिंगर आठ तक नहीं पहुंच पाया है जो एलएसी को दशार्ती है।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Gmail पर सिग्नेचर क्यों करते हैं सेट? आप भी जानिए श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए