ताज़ा ख़बर

देवभमि में कुदरत का कहर जारी: भूस्खलन से मलबे में दबी दर्जनों गाड़ियां, शिमला यातायात अवरुद्ध

ताजा खबर : शिमला। देवभूमि हिमाचल प्रदेश (Devbhoomi Himachal Pradesh) में कुदरत का कहर (nature’s havoc) लगातार जारी है। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश (Heavy rain) से आम जीवन अस्तव्यस्त हो गया है तो वहीं कई स्थानों में भूस्खलन (landslide) से दर्जनों वाहन मलबे में दब गए हैं। इसके अलावा भूस्खलन की वजह से राज्य की कई सड़कें बंद हो गई हैं और कई स्थानों पर जल आपूर्ति भी बाधित हो गई है। भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट (red alert) जारी किया है।

बताया जा रहा है कि राजधानी शिमला (capital shimla) में मंगलवार रात से जारी बारिश से भारी नुकसान हुआ है। कई गाड़ियां मलबे में दब गई है। रास्ते बंद है। पानी की सप्लाई भी बंद हो गई है। इससे पहले, हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट के बीच शिमला और लाहौल-स्पीति (लाहौल-स्पीति ) में भारी बारिश से भूस्खलन और चट्टानें गिरने का सिलसिला मंगलवार तक जारी रहा। बताया जा रहा है कि लाहौल-स्पीति में जगह-जगह भूस्खलन से करीब 60 पर्यटक व स्थानीय वाहन फंस गए हैं।





वहीं चंबा किजले में भरमौर-पठानकोट नेशनल हाइवे (Bharmour-Pathankot National Highway) पर चनेड़ के पास देर रात भारी के दौरान हुए भूस्खलन को हटाने में जुटी जेसीबी का हेल्पर तेज बहाव के कारण नाले में बह गया है। SDM नवीन तनवर ने बताया कि सुनील कुमार निवासी सिरकुंड पंचायत गांव कुडगल की तलाश की जा रही है। लाहौल-स्पीति के छह नालों में बाढ़ आई।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button