व्यापार

उफ़! गिरावट की हैट्रिक बनायी शेयर बाजार ने 

मुंबई।   घरेलू शेयर बाजारों (Domestic Stock Market) में आज तीसरे दिन गिरावट रही। शुरुआती दोपहर तक लगभग तीन सौ अंकों की बढ़त में रहने वाला बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex)13.50 अंक यानी 0.03 प्रतिशत टूटकर 52,372.69 अंक पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) के निफ्टी (NIFTI) का ग्राफ भी दोपहर बाद अचानक लुढ़क गया, लेकिन यह 2.80 अंक यानी 0.02 फीसदी की मजबूती के साथ 15,692.60 अंक पर हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा।
बीएसई (BSE) में 3,495 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 2,022 के शेयर मजबूती के साथ और 1,316 के गिरावट में बंद हुये जबकि 157 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित रहे।
सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियों के शेयरों में तेजी और शेष 13 में गिरावट रही। कंपनियों में भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का शेयर 1.18 प्रतिशत टाटा स्टील (TATA Steel) का एक प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का 0.97 प्रतिशत, इंफोसिस (Infosis) का 0.95 प्रतिशत और बजाज ऑटो (Bajaj Auto) का 0.91 प्रतिशत की गिरावट में रहा। अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) का शेयर 2.84 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का 1.20 फीसदी और भारती एयरटेल का 0.92 फीसदी मजबूत हुआ।
मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 0.40 फीसदी की मजबूती के साथ 22,904.63 अंक पर और स्मॉलकैप 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,068.13 अंक के ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।
अधिकतर एशियाई बाजारों में तेजी रही। दक्षिण कोरिया (South Korea) का कोस्पी 0.89 प्रतिशत, जापान का निक्केई 2.25 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.67 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.62 फीसदी मजबूत बंद हुआ। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.53 प्रतिशत लुढ़क गया जबकि जर्मनी का डैक्स 0.08 फीसदी मजबूत हुआ।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button