ज्योतिष

गुड़ से करें ये छोटा सा उपाय, पल में चमक जाएगी आपकी किस्मत

गुड सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। आयुर्वेद में भी गुड (Gur) के कई फायदों के बारे में बताया गया है। गुड का इस्तेमाल औषधि के तौर पर भी किया जाता है। खाने के अलावा गुड़ का इस्तेमाल कई तरह के टोटकों में भी किया जाता है।अगर इससे जुड़े टोटके किए जाएं तो आप अपनी हर तरह की मनोकामना पूरी कर सकते हैं। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी गुड (Gur Ke Upay In Hindi) काफी फायदेमंद माना जाता है। गुड (Gur Ke Upay) को सूर्य का कारक माना जाता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ के कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी परेशानियों को कम कर सकते हैं । खाने के अलावा गुड़ का इस्तेमाल कई तरह के टोटकों में भी किया जाता है। अगर इससे जुड़े टोटके किए जाएं तो आप अपनी हर तरह की मनोकामना पूरी कर सकते हैं। गुड़ के टोटके काफी असरदार होते हैं और जो भी इन टोटकों को करता हैं उन्हें इनसे जुड़ा लाभ जरूर मिलता है।

गुड के उपाय (Gur Ke Upay)

सूर्य मजबूत करने के लिए-
अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य कमजोर है तो उसे गुड खाकर अपने कार्य की शुरूआत करनी चाहिए।

सूर्य दोष
सूर्य दोष जूर करने के लिए बहते हुए पानी में गुड की एक डली बहाने से सूर्य दोष दूर होता है। इसके साथ ही 800 ग्राम गेंहू व 800 ग्राम गुड़ रविवार से 8 दिन तक मंदिर में भेंट करने से सूर्य से संबंधित दोष दूर होते हैं।

रुके कार्यों के लिए
अगर लंबे समय से आपका कोई कार्य रुका हुआ है तो उसे जल्द से जल्द करने के लिए देशी गुड़ घर में रखें और समय समय पर उसे थोड़ा-थोड़ा खाते रहें, ऐसा करने से सूर्य से संबंधित शुभ फल मिलने लगेंगे।

नई नौकरी पाने के लिए
इंटरव्यू देने जाते समय या घर से बाहर नौकरी की तलाश में निकलते समय रास्ते में किसी गाय को आटा और गुड़ खिलाकर जाएंगे तो सफलता मिलेगी।

बजरंगबली की कृपा पाने के लिए
अगर आप चाहते हैं कि आपपर हनुमान जी की कृपा बनी रहे तो इसके लिए आप हनुमानजी को गुड़ और चने का प्रसाद चढ़ाते हो तो इससे कृपा बनी रहती है।

धन पाने के लिए
धन लाभ पाने के लिए आप मंगलवार के दिन गुड़ और चने का दान करें। आप इन दोनों चीजों को एक साथ किसी गरीब को दान कर दें। दान करने के अलावा आप चने और गुड़ को हनुमान के मंदिर में भी चढ़ा सकते हैं। हालांकि मंदिर में इसे चढ़ाने के बाद अगर आप ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करेंगे तो आपको ज्यादा लाभ इस टोटके से मिलेगा और धन में वृद्धि होगी।

मनोकामना पूरी करने के लिए
अगर आपकी कोई मनोकामना है जो कि पूरी नहीं हो रही है तो आप गुड़ से जुड़ा ये टोटका करें। इस टोटके के तहत आप सात टुकड़े गुड़, सात हल्की की गांठे और एक रूपए के सिक्के को लेकर किसी कपड़े में बांध दें। गुरुवार के दिन इस कपड़े को आप किसी सुनसान जगह पर फेंक दें। आप इस टोटके को करते समय अपनी मनोकामना अपने मन में बोले ले। हालांकि आप इस बात का ध्यान रखें की कोई आपको ये कपड़ा फेंकते हुए ना देखे। वहीं कपड़े को फेंकने के बाद आप पीछे ना मुड़े और बिना कुछ बोले घर आ जाएं। ये उपाय करने से आपकी हर तरह की मनोकामना पूरी हो जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button