ज्योतिष

छठ पर्व पर करें ये आसान उपाय, दूर होगा सूर्य दोष और मिलेंगे शुभ फल

लोकपर्व छठ (Chhath Puja 2021)। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड का मुख्य त्योहार है। इनके अलावा भारत के अन्य हिस्सों में भी ये उत्सव मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 10 नवंबर, बुधवार को है। छठ (Chhath) दरअसल आस्था से जुड़ा पर्व है जिसमें छठी मैया (Chhathi Maiya) और सूर्य देव (Surya Dev) की पूजा की जाती है। छठ में सबसे पहले नहाय-खाय फिर खरना और इसके बाद तीसरे दिन ढलते सूरज को अर्घ्य दिया जाता है। इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से सूर्य से जुड़े दोष कम होते हैं और शुभ फलों की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में-

छठ पर्व की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद पूर्व दिशा में मुख करके कुश के आसन पर बैठें। अपने सामने बाजोट पर सफेद कपड़ा बिछाएं और उसके ऊपर सूर्यदेव का चित्र या प्रतिमा स्थापित करें। इसके बाद सूर्यदेव की पंचोपचार पूजा करें और गुड़ का भोग लगाएं. पूजा में लाल फूल का उपयोग अवश्य करें ।

छठ पर्व के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद पहले सूर्य को अर्घ्य दें, इसके बाद गुड़ एवं कच्चे चावल बहते हुए जल में प्रवाहित करें। अगर सूर्यदेव को प्रसन्न करना हो तो पके हुए चावल में गुड़ और दूध मिलाकर इस दिन खाना चाहिए. ये उपाय करने से भी सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं।

छठ पर्व की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कामों से निपट कर सूर्य को अर्घ्य दें। अब पूर्व दिशा की ओर मुख करके कुश के आसन पर बैठकर रुद्राक्ष की माला से इस मंत्र का जाप करें।

छठ पर्व पर तांबे का सिक्का या तांबे का चौकोर टुकड़ा बहते जल में प्रवाहित करने से कुंडली में स्थित सूर्य दोष कम होता है। इसके साथ-साथ लाल कपड़े में गेहूं व गुड़ बांधकर दान देने से भी आपकी हर इच्छा पूरी हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button