धर्म

जीवन में ख़ुशहाली के लिए करें सिंदूर के यह उपाय

वास्‍तु के लिहाज से सिंदूर (Vermilion) का विशेष महत्व है। हिंदू धर्म (Hindu Religion) के अनुसार देवी-देवताओं (Gods and Goddesses) की पूजा भी बिना सिंदूर के अधूरी होती है। लेकिन क्या आप जानते है की सिंदूर के उपयोग से आप के घर में सुख, शां‍ति और समृद्धि बनी रहती है। आइए जानते है इसके उपाय ।

1. अगर आप को धन की हानि हो रही है तो ऐसी समस्याओं को दूर करने के लिए पांच मंगलवार (Five tuesday)और शनिवार तक चमेली के तेल(Jasmine oil) में सिंदूर मिलाकर हनुमान जी को चढ़ाएं। चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर हनुमान जी को अर्पित करें। ऐसा करने से कारोबार(business) में उन्नति होगी और धन से संबंधित सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी।
2. सिंदूर को मरीज(Patient) के ऊपर से उतारकर बहते हुए जल(Flowing water) में प्रवाहित करने से बीमारी में तेजी से लाभ मिलता है।
3. घर के मुख्‍य द्वार(Main door) पर सिंदूर चढ़ी हुई भगवान श्रीगणेश (Lord Shree Ganesh)की मूर्ति लगाने से घर में सुख, शां‍ति और समृद्धि बनी रहती है।
4. सुहागिन महिलाओं (Suhagin women)को बाल धोने के बाद सुबह गौरी मां (Gauri Maa) को सिंदूर चढ़ाना चाहिए और कुछ सिंदूर अपने भी लगाना चाहिए। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन (married life)अच्छा व्यतीत होता है।
5. सिंदूर हर सुहागन स्त्री के शृंगार का अहम हिस्सा है। सुहागन स्त्री सिंदूर से अपनी मांग भरती है। शास्त्रों में कहा गया है कि स्त्री के सिंदूर लगाने से उसके पति की आयु लंबी(Age long) होती है। रोगों से उसकी रक्षा होती है।
6. हर रोज सूर्यदेव (Sun god)को अर्घ्य देते(Giving arghya) समय थोड़ा सा सिंदूर जल में मिला लें। अपने घर के दरवाजे पर सिंदूर से स्वास्तिक(Vermilion to swastika) के निशान बना दें। ऐसा करने से घर में सुख शांति बनी रहती है।
8. जिन घर में पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता है, उन्हें इस उपाय को अवश्य आजमाना चाहिए। माना जाता है कि घर के मुख्य दरवाजे पर तेल में सिंदूर मिलाकर लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा (negative energy)का प्रवेश नहीं होता। ऐसा लगातार 40 दिन करने से घर में मौजूद वास्तुदोष (Vaastu dosh)दूर हो जाता है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button