ज्योतिष

मंगलवार के दिन जरूर करें ये उपाय,हनुमान जी करेंगे बेड़ा पार

सनातन धर्म (eternal religion) के अनुसार,मंगलवार और शनिवार (Tuesday and Saturday) का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। भगवान श्री राम (Lord Shri Ram) के परम भक्त हनुमान जी की साधना करने से व्यक्ति का हर भय खत्म हो जाता है। मान्यताओं के अनुसार भगवान हनुमान की पूजा उपासना करने से हर तरह की समस्याओं से छुटकारा मिलता है। मंगलवार का दिन अत्यंत शुभ और मंगलकारी माना जाता है। इस दिन कुछ उपाय करने से जीवन में आने वाली बहुत सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं। मंगलवार का सीधा संबंध मंगल ग्रह (Mars) से है। मंगल को ऊर्जा का कारक माना जाता है। अगर आपको किसी काम में सफलता नहीं मिल पा रही है और भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा है तो मंगलवार के दिन ये उपाय करने से भाग्योदय होगा।

भगवान हनुमान का आशिर्वाद पाने के लिए उपाय

कहते हैं कि मंगलवार को राम मंदिर जरूर जाना चाहिए। हनुमान जी के दर्शन करने के साथ भगवान और माता सीता (Mother Sita) के दर्शन करना शुभ होता है। कहते हैं कि ऐसा करने से बजरंगबली मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के दिन गुलाब की माला या केवड़े का इत्र अर्पित करना चाहिए।

कहते हैं कि कष्टों से मुक्ति पाने के लिए हनुमान जी के मंदिर में जाकर राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करना चाहिए।

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार की शाम को हनुमान मंदिर जाना चाहिए और सरसों के तेल का और एक शुद्ध घी का दीपक जलाकर हनुमान चलीसा का पाठ करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से हनुमान जी भक्त के बिगड़े काम बना देते हैं।

मंगलवार के दिन तांत्रिक हनुमान यंत्र की स्थापना करनी चाहिए। इस दिन हनुमान यंत्र की स्थापना करने का बहुत महत्व माना जाता है। हनुमान यंत्र स्थापित करने के बाद प्रतिदिन इस यंत्र की पूजा करनी चाहिए। इसका फल अतिशीघ्र प्राप्त होता है।

मंगलवार को अगर सिंदूरी रंग का लंगोट हनुमान जी को पहनाएंगे तो व्यापार में वृद्धि मिलती है।

हर मंगलवार को हनुमान जी का सिंदूर से पूजन किया जाए तो समस्त दुखों से मुक्ति मिलती है।

मंगलवार के दिन हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष बैठ राम नाम का 108 बार जाप करें क्योंकि हनुमान जी रामजी के अनन्य भक्त हैं। इसलिए जो भी श्रीराम की भक्ति करता है उन्हें वह पहले वरदान देते हैं। हनुमान जी इस उपाय से प्रसन्न हो विवाह संबंधी मनोकामना पूरी करते हैं।

हनुमान जी श्रीराम के भक्त हैं। राम जी की पूजा करने या उनका नाम लेने से हनुमान जी स्वयं प्रसन्न हो जाते हैं। मंगलवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद बरगद (Banyan) के पेड़ का एक पत्ता तोड़कर उसे पानी से धोकर स्वच्छ कर लें। इस पत्ते को कुछ देर हनुमानजी के सामने रखें और इसके बाद केसर (saffron) से इस पर श्रीराम लिखें। पूजा के बाद पत्ते को अपने पर्स में रख लें। ऐसा करने से पूरे वर्ष  धन की कमी नहीं होती है। आपका बटुआ पैसों से भरा रहेगा।

मंगलवार के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद स्व्च्छ वस्त्र धारण करें और किसी पीपल के पेड़ (peepal tree) के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इसके बाद पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठें और तुलसी की माला से राम नाम का 11 माला जाप करें। इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और काम में आ रही बाधाएं दूर होता हैं।

हनुमान जी की पूजा करने से शनिदेव (Shani Dev) भी प्रसन्न होते हैं, अगर आप शनि देव की वक्र दृष्टि से पीड़ित हैं, तो मंगलवार के दिन काली उड़द व कोयले को एक कपड़े में बांधकर एक पोटली बनाएं। इसमें एक रुपए का सिक्का भी रखें। इस पोटली को अपने ऊपर से वार कर बहते पानी या किसी नदी में प्रवाहित कर दें। इसके बाद किसी हनुमान मंदिर में या हनुमान जी के सामने राम नाम का जप करें। इससे शनि दोष का प्रभाव कम होता है

मंगलवार को हनुमान मंदिर नारियल रखना शुभ माना जाता है। कहते हैं कि ऐसा करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

मंगल ग्रह मजबूत करने के लिए उपाय
अगर आप अपने कुंडली में मंगल ग्रह (Mars) को मजबूत करना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन लाल चंदन, मूंगा रत्न, तांबा और गेंहू का दान कीजिए। अगर आप अपने कुंडली में मंगल ग्रह को उच्च स्थिति पर लाना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन लाल कपड़े का दान कीजिए।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button