सावन के महीने में करें ये उपाय,बन जाएंगे सभी बिगड़े काम

दुनिया में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है, जो बिना परेशानी के जीवन जी रहा हो ,किसी के जीवन में समसाया आती जाती रहती है । लेकिन कई लोग ऐसे है जिन के परिवार में एक परेशानी खत्म नहीं हो पाती है कि दूसरी परेशानी सामने आके खड़ी हो जाती है । इस [ ऐसे में ये लगता है कौन सा ऐसा उपाय करें जिस के करने से समस्या का अंत जो जाए। अगर आप भी कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब ढूंढ रहे हैं तो ज्योतिषशास्त्र में आपके इन्ही सवालों का जवाब है। दरअसल हिन्दू धर्म में सावन का महीना बेहद ही खास माना जाता है, वहीं ज्योतिषशास्त्र की दृष्टि से भी इसका अपना अलग ही महत्व होता है। आज हम आपको सावन माह से जुड़े कुछ ऐसे ही उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हे करने के बाद आपके जीवन से समस्याओं का अंत होगा और आप एक सुखी जीवन जी पाएंगे। जानिए सावन मास में किन विशेष उपायों से जीवन की कई समस्याओं से मुक्ति मिलने की मान्यता है-
वैवाहिक जीवन से जुड़ा उपाय
सावन मास में वैवाहिक जीवन से जुड़ी दिकक्तों को दूर करने के लिए उपाय किए जाते हैं। दांपत्य जीवन में मधुरता व रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए सावन के सोमवार को साफ मिट्टी से शिवलिंग बनाएं। अब इस पर केसर या हल्दी मिश्रित दूध चढ़ाएं। मान्यता है कि ऐसा करने वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है।
आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए
मान्यता है कि सावन मास में शिवलिंग पर पूजा के दौरान केसर चढ़ाने से सुख एवं समृद्धि बढ़ती है। जीवन से दरिद्रता चली जाती है।
रिश्ते में मजबूती के लिए
दांपत्य जीवन में यदि दिक्कतें चल रही हैं तो सावन के पूरे महीने पति-पत्नी साथ में भगवान शिव पर पंचामृत का अभिषेक करें। इससे समस्याएं धीरे- धीरे समाप्त हो जाएंगी।
सभी परेशानियां होती है दूर
शादीशुदा जोड़ा सावन के सभी सोमवार को भगवान शिव और माता पार्वती को चावल की खीर चढ़ाएं। इससे जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं।
शारीरिक समस्याएं होंगी दूर
अगर आप लंबे समय से किसी बीमारी से ग्रस्त हैं तो सावन के महीने में हर रोज एक लोटे जल में थोड़े काले तिल मिला लें और शिवलिंग पर अभिषेक करें।
आर्थिक समस्या से राहत के लिए
धन संबंधित समस्याएं लगातार लगी रहती है, तो सावन के सोमवार को अनार के जूस से भगवान शिव का अभिषेक करें। ऐसा करने से धन संबंधित समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।
मनोकामना पूरी होने की मान्यता
सावन मास में प्रतिदिन जल्दी उठें। स्नान आदि करने के बाद साफ-सुथरे कपड़े धारण करें। भगवान शिव को पूजा के दौरान जल में काला तिल डालकर अर्पित करें। कहते हैं कि ऐसा करने से भोलेनाथ की कृपा से मनोकामना पूरी होती है।
गलत कामों से बचाव- सावन मास में भोलेनाथ को इत्र चढ़ाने से मन पवित्र एवं शुद्ध होता है। इसके साथ ही गलत काम करने से बचाव होता है।
कष्टों से मुक्ति मिलती है-
कहा जाता है कि भगवान शंकर को दही अंत्यत प्रिय है। सावन मास में भोलेनाथ को दही चढ़ाने से जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होने की मान्यता है।
अगर आप अपने जीवन में आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो सावन के माह में शिवलिंग पर केसर चढ़ाएं या केसर मिश्रित जल से अभिषेक करें। ऐसा करने से जीवन में सुख समृध्दि का प्रवेश होता है एवं दरिद्रता का अंत होकर माता लक्ष्मी प्रवेश करती हैं।
करें ये उपाय
सावन का महीना भोलेनाथ को समर्पित होता है अगर आप अपने जीवन में वैसे ही समस्याओं से जूझ रहे हैं तो गलती से भी गलत कामों को करना तो दूर उन्हें अपने मन में भी न आने दें। इसके अलावा मांस-मदीरा से दूरी बनाकर रखें।
अगर आप सावन सोमवार के समय भगवान शंकर को दही अप्रित करते हैं तो यह आपके लिए शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि शिव जी को दही अति प्रिय है और शिवलिंग पर दही के अभिषेक से जीवन से परेशानियों का अंत होता है।
मानव के जीवन मे कई मनोकामनाएं होती हैं, जिसे पूरा करने के लिए वह प्रयास भी करता है। ऐसे ही अगर आपके भी मन में कोई इच्छा है तो सावन के दिनो में प्रतिदिन जल्दी उठकर स्नान करें और साफ-सुथरे कपड़े धारण करें। भगवान शिव को पूजा के दौरान जल में काला तिल डालकर उनका अभिषेक करें। ऐसा करने से आपकी मनोकामनाएं अवश्य पूरी होंगी।