हेल्थ

संक्रमण के बचाव के लिए छोटे बच्चों को न पहनाएं मास्क, वरना घुट सकता है उसका दम

भारत में कोरोना वायरस (Corona virus)दूसरी लहर(Second wave) तबाही मचा रही है और इस वायरस से बचाव के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स (Health experts) मास्क पहनने(Wear masks) ,हाथ धोने और सामाजिक दूरी पर ज्यादा जोर दे रहे हैं । हेल्थ एक्सपर्ट्स सभी को कोरोना प्रोटोकॉल(Corona protocol) को फॉलो करने की सलाह दे रहे हैं। लेकिन सवाल ये उठता हैं कि क्या 2 साल से कम उम्र के बच्चों को भी मास्क पहनना चाहिए? क्या टॉडलर्स(Toddlers) को मास्क पहनना सही होगा? हाल के दिनों में कोविड से बचाव के लिए तमाम लोगों ने डबल मास्किंग भी शुरू कर दी है। इसी बीच बाल स्वास्थ संगठन ने बच्चों के मास्क पहनने पर एक गाइडलाइन जारी की है।

बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर की चपेट में अब बच्चे भी बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं। कोविड अब न्यू बोर्न बेबी(New born baby) से लेकर टीनएजर को भी अपनी चपेट में ले रहा है। इसी बीच छोटे बच्चों को मास्क पहनने को लेकर हेल्थ एक्सपर्ट्स की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई है। किड्स हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन(Kids Health Organization) की ओर से जारी गाइडलाइन(Guideline) में नन्हे बच्चों को मास्क न पहनने की सलाह दी गई है। जानकारों के अनुसार, अगर छोटे बच्चों को मास्क पहनाया तो उनकी जान जोखिम में जा सकती है।

बाल स्वास्थ संगठन ने जारी की गाइडलाइन
चाइल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को मास्क नहीं पहनाना चाहिए। एक्सपर्ट्स के अनुसार, न्यू बोर्न बेबी(New born baby) और टॉडलर्स की सांस नली (Windpipe) काफी छोटी (Smaller airways) होती हैं, इसलिए मास्क के जरिए उनका सांस लेना मुश्किल होता है। नन्हे बच्चे को आपने मास्क पहना दिया तो वे आपको बता नहीं सकते हैं कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत है और न ही वे खुद से इसे हटाने में सक्षम है, ऐसी सिचुएशन में उनका दम घुट (suffocate) सकता है। किड्स हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की एडवाइजरी के मुताबिक, अगर बच्चे को होममेड मास्क जैसे स्ट्रिंग्स या इलास्टिक बैंड से कवर करते हैं तो भी उनकी सांस रुक सकती है। नन्हे बच्चे को जब भी इस तरह से कवर करेंगे तो संभवत उसे मुंह से हटाने की कोशिश करेंगे और बार-बार अपने फेस पर हाथ लगाएंगे। ऐसे में वायरस उनके लिए उनके जोखिम को बढ़ा सकता है।


WHO भी जारी कर चुका है गाइडलाइन
बच्चों की मास्किंग विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) भी गाइडलाइन जारी कर चुका है। 2020 में WHO ने 5 साल या इससे कम उम्र के बच्चों को मास्क नहीं पहनने की सलाह दी थी। WHO के अनुसार, 6 से 11 साल के उम्र के बच्चे उन जगहों पर मास्क पहने जहां कोरोना वायरस(Corona virus) का ज्यादा संक्रमण हो। इसके अलावा उन जगहों पर बच्चों को मास्क पहनना चाहिए, जहां वयस्क लोगों ज्यादा हों। बच्चे तेजी से सांस लेते हैं और उनकी सांस नली बड़ों के मुकाबले मुलायम भी होती है जिससे वायरस आसान से उनके अंदर प्रवेश कर सकता है।

​खेल के दौरान भी न पहनें मास्क
WHO के मुताबिक, जब भी बच्चे खेलते हैं या फिर कोई फिजिकल एक्टिविटी(Physical activity) करते हैं तो उन्हें मास्क नहीं पहनना चाहिए। इस दौरान बच्चों को एक दूससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए। साथ ही खेल में बच्चों की संख्या कम होना चाहिए।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button