ज्योतिष

सुबह सुबह उठकर भूलकर भी न देखें ये चीजें वरना हो जाएगा पूरा दिन बर्बाद

सुबह-सुबह हम सभी इसी उम्मीद से उठते हैं कि आज का दिन नई आशा और उम्मीद से भरा होगा, क्योकि सुबह के समय व्यक्ति का मूड फ्रेश रहता है और वह सकारात्मक ऊर्जा (positive energy) से भरा होता है और वो नई आशा और खुशनुमा दिन बीतने की कल्पना करता हैं। लेकिन कभी ऐसा होता है कि सुबह उठते ही ऐसा कुछ अपशकुन देखने को मिल जाता है जिससे पूरा दिन बेकार चला जाता है,और सारे काम बिगड़ जाते हैं। इस चीजों के बारे में वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) में जानकारी दी गई है। इन चीजों को सुबह के समय देखना अशुभ माना जाता है । हम सब को इन्हें देखने से बचना चाहिए। हमारे हाथों में अक्षय ऊर्जा होती है इसीलिए बिस्तर से उठने के बाद सबसे पहले अपने हाथों को देखना चाहिए और शुभ व सरल मंत्र बोलना चाहिए। आइए अब जानते हैं कौन सी वे बातें हैं जिनसे सुबह-सुबह बचना चाहिए।

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, सुबह के समय फूटे बर्तन, बंद घंडी और किसी दुर्घटना को देखना अशुभ माना जाता है. इन चीजों को देखने से आप का सारा दिन तनाव पूर्ण माहौल में बीतता है. ऐसे कोई भी फैसला ने करें तो उत्तम होगा.

आईना नहीं देखना चाहिए (should not look in the mirror)
कुछ लोगों को सुबह उठते ही अपने चेहरे को आईना में देखने की आदत होती है। सुबह कभी भी आईना नहीं देखना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि सुबह उठते ही आईना देखने से रात भर की सभी नकारात्मकता आईना से आपको प्राप्त होती है। सुबह उठें तो अपनी दोनों हथेलियों को जोड़कर देखें। मान्यता है कि ऐसा करने से पूरा दिन शुभ एवं सुखमय होता है।

परछाई देखने से बचें (avoid looking at the shadows)
सुबह उठकर परछाई देखने से भी बचना चाहिए। फिर चाहे वह खुद की हो या दूसरों की। छाया देखने पर दुर्भाग्य बना रहता है। छाया देखने से उस मनुष्य में डर, तनाव और भ्रम बढ़ता है। सूर्योदय के समय यदि आप अपनी परछाई पश्चिम दिशा की ओर देखें तो समझिये कि आपके जीवन में राहु दोष है।

झूठे बर्तन नहीं देखने चाहिए (Don’t see false utensils)
सुबह उठकर झूठे बर्तन नहीं देखने चाहिए। अच्छा नहीं माना जाता है। इस लिए रात में ही बर्तन को साफ़ करके रखें। माना जाता है इसी वजह से घर में रुपय- पैसों की कमी हो सकती है।

तेल लगे हुए बर्तन (oiled pot)
मान्यता है सुबह तेल लगे हुए बर्तन देखने से आपका पूरा दिन खराब जाता है इसलिए संभव हो तो रात के समय ऐसी चीजों को दूर रख कर सोएं । ये चीजें अशुभ होती हैं। इसलिए चाहिए कि इन चीजों को ऐसी जगह पर रखें जहां सामान्य तौर पर आप इसे न देख सकें।

जंगली जानवरों की तस्वीर (picture of wild animals)
सुबह उठते ही जंगली जानवरों की तस्वीर देखना अशुभ माना जाता है। इसके अलावा, सुबह उठते ही अपने पालतू जानवर की शक्ल भी नहीं देखनी चाहिए। आप सुबह उठकर भगवान सूर्य के दर्शन करें और अच्छे दिन की प्रार्थना करें। अगर आप सूर्योदय से पहले उठते हैं तो चंद्रमा के दर्शन करें।

ये काम करने से बन जाएगा दिन
धर्म-शास्‍त्रों में कहा गया है सुबह-सुबह ऐसी तस्वीर देखें जो कि आपके मन में सकारात्मक प्रभाव (Positive impact) डालें । सुबह उठते ही सबसे पहले अपनी हथेलियों के दर्शन करें। इनमें घनश्याम, सरस्वती और लक्ष्मी का वास होता है. हथेलियां देखने के बाद भगवान का नाम लेकर इन्‍हें अपने चेहरे पर लगाए, . हो सके तो छोटी सी प्रार्थना कर लें चेहरे पर मुस्‍कान लाएं, पानी पिएं और हो सके तो सूर्य के दर्शन करें, सूर्योदय से पहले उठने वाले लोग चंद्रमा के दर्शन कर सकते हैं।

 

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button