ज्योतिष

घर में भूलकर भी न लगाएं ये पौधे, बन सकते हैं Progress में रुकावट

पेड़-पौधों का हमारे जीवन में खास महत्व होता है और पेड़-पौधों के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इसके साथ ही वास्तु में पेड़-पौधों का बहुत महत्व माना जाता है। कुछ पेड़-पौधों (trees and plants) का सीधा संबंध ग्रहों के शुभ और अशुभ (auspicious and inauspicious planets) प्रभाव से भी होता है। वास्तु में जिस प्रकार से सकारात्मक ऊर्जा (positive energy) को बढ़ावा देने वाले पौधों के बारे में बताया गया है, उसी तरह से कुछ ऐसे पेड़ भी होते हैं जिन्हें घर में नहीं लगाना चाहिए। इन्हें घर में लगाने से नकारात्मक ऊर्जा (negative energy) बढ़ती है । जिससे धन संबंधी समस्याओं और कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं ऐसे पौधों के बारे में।

भूलकर भी ना लगाएं कांटेदार पौधे
कई लोगों को कैक्‍टस प्‍लांट (cactus plant) खासा पसंद होता है. जबकि वास्‍तु के अनुसार घर में कभी भी कांटेदार पौधे (prickly plants) नहीं लगाने चाहिए। ऐसे पौधे घर के सदस्‍यों के बीच तनाव (Stress) और झगड़े-विवाद का कारण बनते हैं। लिहाजा घर के अंदर-बाहर बागवानी करते समय कुछ बातों का विशेष ध्‍यान रखें।

बोनसाई पौधे नहीं लगाने चाहिए.
घर में बोनसाई पौधे (bonsai plants) नहीं लगाने चाहिए. बोनसाई पौधे पेड़ों को कांट-छांटकर इस प्रकार तैयार किये जाते हैं ताकि उनकी वृद्धि ज्यादा न हो पाए और उन्हें घर में लगाया जा सके। ज़्यादातर लोग इन्हें घर के अन्दर हरियाली और खूबसूरती के लिए लगाते हैं लेकिन ये पौधे काफी नकारात्मक प्रभाव छोड़ते हैं। इसके चलते लोगों का प्रमोशन भी नहीं हो पाता और उनके घर में लगातार पैसों की कमी भी बनी रहती है।

दूध वाले पौधे भी ना लगाएं
ऐसे पौधे जिनकी टहनियों को या पत्‍तों को बीच से तोड़ने पर दूध निकलता हो उन्हें कभी भी अपने घर के अंदर या बाहर नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से घर के सदस्‍यों की सेहत (Health) पर बुरा असर पड़ता है.

आम-जामुन, इमली भी न लगाएं
वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार घर में आम, जामुन, बबूल, केले पेड़ भी घर पर नहीं लगाना चाहिए. इमली का पेड़(tamarind tree) घर में लगाने तरक्की में रुकावटें आ सकती हैं। इसके साथ ही परिवार के सदस्य बीमारी की चपेट में भी आ सकते हैं।
कपास का पौधा
वास्तुशास्त्र के मुताबिक़, भूलकर भी घर में कपास का पौधा (cotton plant) नहीं लगाना चाहिए क्योंकि ऐसा माना जाता है कि यह पौधा नकारात्मक ऊर्जा का वाहक होता है। इसे लगाने से घर की सकारात्मक ऊर्जा जाती रहती है। घर में कोई भी पौधा लगते समय इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि इसे पश्चिम या दक्षिण दिशा (west or south) में ही लगाएं।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button