गैजेट्स

फोन चार्ज करते समय भूल कर भी न करें ये गलतियां, हो सकता है नुकसान

कोरोना महामारी(Corona epidemic) और ऊपर से फिर लॉकडाउन(Lockdown) ऐसे में लोग अपने घर में ही रहते हैं । घर में बेठे बेठे लोगों के स्मार्टफोन (smart phone) का इस्तेमाल और ज्यादा बढ़ गया है। मोबाइल गेम से लेकर दोस्त या रिश्तेदारों से चैट तक, मोबाइल(mobile) हमेशा इस्तेमाल में रहता है। ऐसे में फोन की बैटरी (Phone battery) भी जल्दी खत्म हो जाती है और इसे चार्ज करने की जरूरत पड़ती है। लेकिन चार्ज करने के दौरान हम कुछ ऐसी गलती कर बैठते हैं, जिससे फोन की बैटरी को बहुत नुकसान होता है। तो आज हम आपको उन गलतियों के बारे में बताएंगे, जो लोग अक्सर डिवाइस चार्ज करते वक्त करते हैं। आज हम आपको ऐसी ही कई गलतियों के बारे में बताएंगे, जिन्हे आपको नजरअंदाज नही करना चाहिए।

रात भर फोन चार्ज करना (Overnight phone charging)
अकसर हम रात को सोते समय अपना फोन चार्जिंग में लगाकर छोड़ देते है, और फोन रात भर चार्जिंग में लगा रहता है। आपको ऐसा बिलकुल नहीं करना चाहिए. इसका बुरा असर आपके बैटरी (battery) पर पड़ता है, आपकी बैटरी जल्दी खराब हो सकती है और ओवरहीटिंग (Overheating) के चलते बैटरी में ब्लास्ट (Battery blast)भी हो सकता है। इसी लिए कभी भी आपको पुरी रात के लिए अपने फोन को चार्जिंग पर लगा कर नहीं छोड़ना चाहिए।

फोन ज्यादा चार्ज न करें (Do not charge the phone too much)
अपने मोबाइल फोन को बार-बार चार्ज (Repeated charge) करने से बचें। अक्सर लोग 40-50 फीसदी(40-50 percent) बैटरी होने पर भी फोन को चार्ज करने लगते हैं जोकि बिलकुल सही नहीं है। जब बैटरी 20 फीसदी तक हो तभी फोन को चार्ज करें और यह भी ध्यान रखें कि फोन को कभी भी 100 फीसदी तक चार्ज न करें। सिर्फ 90 फीसदी तक ही चार्ज करें, ऐसा करने से बैटरी की लाइफ बढ़ती है।

 

डुप्लीकेट चार्जर को कहें ना (Say no to a duplicate charger)
हमेशा फोन को उसी के चार्जर से चार्ज करें जो फोन के साथ दिया जाए। किसी दूसरे फोन का चार्जर (Second phone charger)आपके फोन और बैटरी (Phone and battery)दोनों खराब हो सकते हैं। इतना ही नहीं नकली चार्जर का इस्तेमाल भी खतरनाक साबित हो सकता है। यदि आपके फोन का चार्जर खराब हो गया है तो आप ओरिजिनल चार्जर(Original charger) ही खरीदें।

20% बैटरी होने पर फोन को चार्जिंग पर लगाए (Charge the phone on charging with 20% battery)
कई बार देखा गया है, हम किसी सीरीज़ या गेम में इतना खो जाते है कि 20% से कम होने पर भी हम फोन का इस्तेमाल जारी रखते है। लेकिन इसका फोन की बैटरी पर बुरा असर पड़ता है. इसीलिए फोन की बैटरी जैसे ही 20% से नीचे जाए आपको तुरंत फोन का इस्तेमाल रोक कर फोन को चार्ज करने के लिए लगाना चाहिए।

फोन का कवर (Phone cover)
स्मार्टफोन को बाह्य खतरों (External threats) से सुरक्षित रखने के लिए हम कवर का इस्तेमाल करते है। लेकिन कवर लगाकर चार्ज करने से फोन जल्दी गर्म हो जाता है। और कई बार तो कवर के चलते चार्जिंग पिन (Charging pin)ठीक से लग नहीं पाती और आपका फोन चार्जिंग का समय बढ़ जाता है। इसीलिए फोन को चार्ज करते समय कवर हटा दें।

फास्ट चार्जिंग ऐप्स के झांसे में न आएं (Do not get caught in the fast charging apps)
कई बार फोन को जल्दी चार्ज करने के चक्कर में हम फास्ट चार्जिंग ऐप्स को डाउनलोड (download)कर लेते है। असल में ऐप्स फोन के बैकग्राउंड में लगातार चलते रहते है और आपकी बैटरी को ज्यादा कंज्यूम(CONSUME) करते है। इससे आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म होती है। इसीलिए आपको ऐसे इन थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button