ज्योतिष

रसोई में गलती से भी खत्म न होने दें ये अहम चीजें, वरना पाई-पाई को हो जाएंगे मोहताज!

मां लक्ष्मी को धन वैभव और ऐश्वर्य की देवी माना जाता है।  और मां लक्ष्मी की कृपा और घर में सुख समृद्धि के लिए लोग न जाने क्या-क्या उपाय करते हैं.वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी चीजें बताई गई हैं, जो मां लक्ष्मी को पसंद नहीं हैं. माता लक्ष्मीध अगर किसी पर प्रसन्नर हो जाएं जो रंक को राजा बना देती हैं और रूठ जाएं तो कंगाल बना देती हैं।  बताया गया है कि अगर रसोई में ये चीजें खत्म हो जाती है तो नकारात्मकता बढ़ती है और मां लक्ष्मी रुष्ट होती हैं. आइए जानते हैं कि कौन सी हैं वो चीजें।

आटा
वैसे तो आटा हर रसोई में मिलना अनिवार्य है। ये रसोई की सबसे महत्वपूर्ण चीज है, क्योंकि आटा नहीं, तो रोटी कैसे बनेगी और रोटी के बिना पेट भरना मुश्किल है। हालांकि अमूमन रसोई में आटा रहता है, लेकिन महीने के अंत में ये खत्म होने ही लगता है। ऐसे में ध्यान रखें, कि ये अधिक मात्रा में लाएं, जिससे बिना आटे के कभी रसोई नहीं रहे। वास्तु शास्त्र में पूरी तरह से आटा खत्म होने को अशुभ माना गया है, इससे मान-सम्मान की हांनि होती है।

हल्दी
हल्दी का उपयोग सबसे ज्यादा कारगार माना जाता है। तमाम चीजों को बनाने में भी हल्दी का ही ही उपयोग किया जाता है। हल्दी का शुभ कार्यों और देव पूजा में भी इस्तेमाल किया जाता है। हल्दी का संबंध गुरु ग्रह से माना गया है। ऐसे में कहा जाता है कि इसकी कमी गुरु दोष होती है। अगल किचम में पूरी तरह से हल्दी खत्म हो जाती है तो सुख-समृद्धि की कमी हो सकती व शुभ कार्यों में व्यवधान हो जाती है।

चावल
कई बार हम लोगों ने देखा है कि चावल में कीड़े ना पड़ जाएं इस कारण से पूरे खत्म होने के बाद ही मंगवाते हैं, जबकि ये सब गलत होता है। चावल को शुक्र का पदार्थ माना गया है और शुक्र को भौतिक सुख सुविधा का कारक माना जाता है। घर में हमेशा चावल के खत्म होने के पहले ही मंगवा लें।

नमक
नमक के बिना खाने का हर एक स्वाद अधूरा सा रहता है। इसी तरह यदि रसोई में नमक खत्म हो जाए, तो ये जीवन को भी बेस्वाद कर सकता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि रसोई में रखे डिब्बे में पूरी तरह नमक खत्म हो जाए, तो नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश करती है। इससे वास्तु दोष लगता है और घर में धन की समस्या आने लगती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button