ज्योतिष

सोते समय भूलकर भी सिरहाने न रखें ये चीजें, छिन जाएगा सुख चैन

कहा जाता है कि अच्छी नींद किस्मत वालों को नसीब होती है। हमारे स्वास्थ्य के लिए भी यह बहुत जरूरी है कि हम सही तरह से सोएं और हमारी नींद में किसी तरह की बाधा न पड़ें। वास्तु शास्त्र के अनुसार कई वस्तुएं हमें सोते समय अपने सिरहाने रखकर नहीं सोना चाहिए. वैज्ञानिक नजरिए से देखें तो भी यह जरूरी है कि सोते समय हमारी नींद में कोई बाधा न पड़ें। घर के अंदर रखीं चीजें भी सदस्‍यों की जिंदगी पर गहरा असर डालती हैं। अगर आप भी कुछ खास चीजों को अपने सिरहाने रखते हैं तो इसका असर आपके सेहत, करियर औरधन पर पड़ सकता है। इसी कारण वास्तु शास्त्र में हर चीज को रखने के स्‍थान और तरीके के बारे में भी बताया गया है। व्‍यक्ति की आदतें, उसके आसपास रखीं चीजें पॉजी‍टिव-निगेटिव एनर्जी का कारण बनती हैं। आज हम उन चीजों के बारे में जानते हैं, जो लोग अक्‍सर अपने सिरहाने रखकर सोते हैं, जबकि उनसे निकलने वाली नकारात्‍मक ऊर्जा (Negative Energy) उन्‍हें बहुत नुकसान पहुंचाती है। वास्तु के हिसाब से इससे घर में दरिद्रता आती है. सोते वक्त इस बात पर ध्यान देने की बहुत जरूरत है कि आपके सिरहाने पर क्या रखा है।

इलैक्ट्रॉनिक उपकरण
वास्तु के अनुसार मोबाइल या इलैक्ट्रॉनिक उपकरणों को सिरहाने रखकर नहीं सोना चाहिए. कई लोगों की आदत होती है कि वे फोन अपने सिरहाने पर ही रखकर सो जाते हैं। ऐसा भी होता है कि इलैक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे घड़ी, लैपटॉप, वीडियो गेम आदि हमारे बिस्तर के पास ही रखे होते हैं। ये राहु की वस्तुएं है अर्थात् मोबाइल, लैपटॉप आदि अपने बिस्तर पर रखकर न सोयें। वास्तु के अनुसार इन चीजों को सिरहाने रखकर नहीं सोना चाहिए। इससे कई बीमारियां होती हैं. वहीं सिरहाने रखा पर्स पैसे की तंगी का कारण बनता है।

रात को सोते समय कभी भी भूलकर अपना पर्स या दवाईयां तकिये या फिर बिस्तर के नीचे न रखकर कर सोएं।

पानी का पात्र
रात को सोते समय कभी भी पानी का पात्र अपने सिर की तरफ रखकर न सोयें। इससे चन्द्रमा प्रभावित होता है और मनोरोग उत्पन्न होता है। साथ ही मानसिक समस्‍याएं झेलनी पड़ जाती हैं।

जूते-चप्पल
सोने से पहले जूते-चप्पल कभी भी बिस्तर के नीचे या सिरहाने की तरफ न उतारें। इससे निगेटिव एनर्जी आती है।सिरहाने जूते-चप्पल रखने से नींद अच्छी नहीं आती है और  सेहत पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता ही है. इससे आपका मन और हृदय दोनों विकारग्रस्त हो जाते हैं।
चाबियां
यदि आप अपनी गाड़ी, ऑफिस या मकान की चाबियां साथ लेकर सोते हैं, तो इससे चोरी होने का खतरा बढ़ता है।

तेल
किसी प्रकार का कोई तेल अपने पास रखकर नहीं सोना चाहिए। इससे जीवन में विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और कई तरह की मुसीबतें गले पड़ सकती हैं.

आईना न लगा हो
सोते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बिस्तर के ठीक सामने कोई आईना न लगा हो। इस दोष के कारण रोग उत्पन्न होता है और पति-पत्नी के बीच में कलह बनी रहती है।

किताबें
कई लोग किताबें पढ़ते-पढ़ते उसे सिरहाने या तकिए के नीचे रखकर सो जाते हैं। अखबार या किसी पत्रिका को सिर के नजदीक रखने से करियर और सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। जितनी भी अखबार या पत्रिकाएं है ये सारी बुध से संबंधित होती हैं और सिरहाना हमारा बारहवां भाव है । जिसमें हम स्वप्न लोक में जाते हैं. ऐसा करके हम अपने बुध को खराब करते हैं जिसकी वजह से हमारी बुद्धि और करियर चौपट हो सकता है।

सोकर उठने के बाद सबसे पहले आपको धरती मां को छूना चाहिए. उसके बाद धरती पर नंगे पांव खड़े होना चाहिए और उसके बाद चप्पल पहननी चाहिए।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button