धर्म

शाम के समय भूल से भी ना करें ये 5 काम वर्ना…!

शास्‍त्रों और पुराणों (Shastras and Puranas) में शाम के वक्त भूल से भी ऐसे काम हैं जो वर्जित हैं जिसमें खान-पान, रहन-सहन, आचार-व्यवहार तक की बात की गई है। कहते है इन्हें करने से देवता रूठ जाते हैं। शास्‍त्र कहता है व्यक्त‌ि द्वार क‌िए जाने वाले हर काम का उसके जीवन पर प्रभाव पड़ता है। अपने कर्मों के प्रभाव से ही व्यक्त‌ि स्वस्‍थ्य और बीमार (Health and sick) होता है। व्यक्त‌ि की आर्थ‌िक स्‍थ‌ित‌ि भी उसकी द‌िनचर्या से प्रभाव‌ित होती है। इसल‌िए हर काम के ल‌िए शास्‍त्रों में समय का न‌िर्धारण क‌िया गया है इस क्रम में बताया गया है क‌ि पाँच काम ऐसे हैं ज‌िन्हें सूर्यास्त (sunset) यानी शाम (evening) के समय नहीं करना चाह‌िए। इन्हें करने से घर मैं दरिद्र आती है। । आज हम हम आपको उन्हीं कामों के बारे में बता रहे हैं जो कि शाम के वक्त नहीं किए जाने चाहिए।। यदि मनुष्य इन की अनदेखी करता है तो कहा जाता है कि इसके कई नुकसान उठाने पड़ते हैं।

तुलसी के पास दीपक जलाएं, लेकिन जल न चढ़ाएं
रोज शाम को तुलसी (Basil) के पास दीपक जलाना चाहिए। ऐसा करने पर घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। तुलसी में जल (Water in basil) चढ़ाने के लिए सुबह का समय श्रेष्ठ रहता है। शाम के समय तुलसी में न तो जल चढ़ाना चाहिए और ना ही पत्ते तोड़ना चाहिए। शाम को तुलसी को छूना भी नहीं चाहिए।

बुराई और चुगली न करें
दूसरों की बुराई करना या चुगली करना भी पाप ही है। इस काम से हमेशा बचना चाहिए। विशेष रूप से शाम के समय किसी बुराई या चुगली न करें। कुछ लोगों को दूसरों की बुराई करने में आनंद मिलता है, लेकिन ऐसा करने से हमें कोई लाभ नहीं मिलता है, बल्कि समाज में हमारी ही इज्जत कम होती है।

झाड़ू नहीं मारना चाहिए
शाम के समय झाड़ू (broom) कभी नहीं चलाना चाहिए, इससे घरकी सारी सकारात्मक ऊर्जा (positive energy) बाहर चली जाती है और इस कारण से घर में दरिद्रता आ सकती है। शाम के समय अच्‍छे मन से लक्ष्‍मी जी की पूजा (Lakshmi ji worship) करनी चाहिए, इससे धन की प्राप्ति होती है इसीलिए ध्यान रखे शाम होने से पहले ही घर को अच्‍छे तरह से साफ़ कर ले।

क्रोध न करें
जो लोग बहुत अधिक गुस्सा करते हैं, वे खुद के स्वास्थ्य (Own health) को तो नुकसान पहुंचाते हैं, साथ ही दूसरों को भी दुख देते हैं। कभी-कभी क्रोध में ऐसी बातें भी कह दी जाती हैं, जिनसे परेशानियां और अधिक बढ़ जाती हैं। किसी भी प्रकार क्रोध को काबू कर लेना चाहिए। क्रोध करेंगे तो घर में अशांति बढ़ जाएगी। शाम को लक्ष्मी पृथ्वी का भ्रमण करती हैं और ऐसे में हमारे घर में अशांति होगी तो लक्ष्मी की कृपा प्राप्त नहीं हो पाएगी।

खाना ना खाएं
कहा जाता है कि शाम के वक्त खाना नहीं खाना चाहिए। शाम के वक्त खाना खाने से पेट की समस्याएं भी होती है और मान्यताओं के अनुसार भी ऐसा नहीं करना चाहिए।

 

 

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button