पासपोर्ट : वेबसाइट की लिंक से पहले लिखा दिखे ‘एड’ तो न करें अप्लाई

-
पासपोर्ट अधिकारी ने साइबर पुलिस व विदेश मंत्रालय से भी की शिकायत
भोपाल। अगर आप पासपोर्ट बनवाने के लिए विदेश मंत्रालय की वेबसाइट को गूगल पर सर्च कर रहे हैं तो पहले आपको फिशिंग वेबसाइट से बचना होगा और इसके बात एक बात खास तौर पर ध्यान रखती होगी कि जिस वेबसाइट के लिंक से पहले ‘एड’ लिखा दिखे तो इस वेबसाइट पर अप्लाई करने से बचना है। यह कहना है रीजनल पासपोर्ट आफिसर रश्मि बघेल का। उन्होंने बताया कि इस तरह की वेबसाइट का मतलब होता है कि गूगल की एड की हुई वेबसाइट हैं मतलब इसका विदेश मंत्रालय का कोई लेना देना नहीं है।
बता दें कि पिछले महीने पासपोर्ट विभाग की शिकायत पर उससे मिलती-जुलती चार फर्जी वेबसाइट्स को साइबर सेल ने तो ब्लॉक कर दिया था लेकिन इसके कुछ समय बाद अब एक फिर नए एड्रेस से कुछ फर्जी वेबसाइट्स के लिंक दिख रहे हैं। इन फिशिंग पेजेस के चलते पासपोर्ट आवेदक ठगी के शिकार हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना का डर: अब 60-70 प्रतिशत तक कम बन रहे पासपोर्ट
ऐसे करें पासपोर्ट के लिए अप्लाई
रश्मि बघेल ने बताया कि पासपोर्ट के लिए आवेदन करते समय ध्यान रखें कि पासपोर्ट की सही वेबसाइटwww.passportindia.gov.in जिस पर लॉगिन करते ही फर्जी वेबसाइट से बचने का पॉप अप मेसेज आता है एवं इस पर आप पहले लॉगिन आईडी पासवर्ड बनाते है और उसे अपनी ई-मेल पर एक्टिवेट ही आवेदन कर पाते है फीस भी सामान्य श्रेणी के पासपोर्ट की 1500/- रुपये और तत्काल श्रेणी के पासपोर्ट की 3500/- रुपये ही है। इसके अलावा मोबाइल से मोबाइल एप एम-पासपोर्ट के द्वारा भी आवेदन कर फर्जी वेबसाइट से बच सकते है।