धर्म

पंचमहोत्सव का पर्व है दिवाली,जानिए इनका महत्व, तिथि और शुभ मुहुर्त

रोशनी का त्योहरा दीपावली हिंदू धर्म के खास त्योहारों में से एक है।कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को दिवाली का त्योहार मनाया जाता है, लेकिन इसका आरंभ धनतेरस के दिन से ही हो जाता है। इन पांच दिनों तक हर तरफ हर्षोल्लास और खुशी की लहर देखने को मिलती है। जहां धनतेरस और दिवाली सुख-समृद्धि प्रदान करने वाले पर्व हैं तो वहीं गोवर्धन पूजा पर अन्नकूट का विशेष महत्व होता है। इसी के साथ भाई दूज का पर्व बहन के प्रति भाई का और भाई के प्रति बहन के प्रेम को दर्शाता है। मान्यता है कि भगवान श्री राम, रावण का वध करके इस दिन अयोध्या लौटे थे। उनके आने की खुशी में प्रजा ने दीपावाली मनाई। दीप जला कर उनका स्‍वागत किया था। तब से ही दिवाली मनाई जाने लगी। इस बार दिवाली का पर्व 04 नवंबर को मनाया जाएगा।आइए जानते हैं महापर्व दीपावली की शुरूआत और अंत में पड़ने वाले पांच अलग-अलग त्योहारों के शुभ मुहूर्त।

धनतेरस तिथि और पूजन का शुभ मुहूर्त (Dhanteras 2021 Date & Shubh Muhurat)
धनतेरस पूजा मंगलवार, नवम्बर 2, 2021 पर
धनतेरस पूजा मुहूर्त – 06:16 पी एम से 08:11 पी एम
त्रयोदशी तिथि प्रारम्भ – नवम्बर 02, 2021 को 11:31 ए एम बजे
त्रयोदशी तिथि समाप्त – नवम्बर 03, 2021 को 09:02 ए एम बजे

नरक चतुर्दशी तिथि और पूजन का शुभ मुहूर्त (Narak Chaturdashi 2021 Date & Shubh Muhurat)
नरक चतुर्दशी बृहस्पतिवार, नवम्बर 4, 2021 को
अभ्यंग स्नान मुहूर्त – 05:40 ए एम से 06:03 ए एम
चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ – नवम्बर 03, 2021 को 09:02 ए एम बजे
चतुर्दशी तिथि समाप्त – नवम्बर 04, 2021 को 06:03 ए एम बजे

दिवाली तिथि और पूजन का शुभ मुहूर्त ( Diwali 2021 Date & Shubh Muhurat)
लक्ष्मी पूजा बृहस्पतिवार, नवम्बर 4, 2021 पर
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त – 06:09 पी एम से 08:04 पी एम
अमावस्या तिथि प्रारम्भ – नवम्बर 04, 2021 को 06:03 ए एम बजे
अमावस्या तिथि समाप्त – नवम्बर 05, 2021 को 02:44 ए एम बजे

गोवर्धन पूजा तिथि और पूजन का शुभ मुहूर्त (Govardhan Puja 2021 Date & Shubh Muhurat)
गोवर्धन पूजा शुक्रवार, नवम्बर 5, 2021 को
गोवर्धन पूजा प्रातःकाल मुहूर्त – 06:36 ए एम से 08:47 ए एम
गोवर्धन पूजा सायाह्नकाल मुहूर्त – 03:22 पी एम से 05:33 पी एम

भाई दूज तिथि और तिलक का समय (Bhai Dooj 2021 Date & Shubh Muhurat)
भाई दूज शनिवार, नवम्बर 6, 2021 को
भाई दूज अपराह्न समय – 01:10 पी एम से 03:21 पी एम
द्वितीया तिथि प्रारम्भ – नवम्बर 05, 2021 को 11:14 पी एम बजे
द्वितीया तिथि समाप्त – नवम्बर 06, 2021 को 07:44 पी एम बजे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button