अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी दिलीप यादव के नेतृत्व में एसडीएम कोलार क्षितिज शर्मा और तहसीलदार ने नगर निगम अमले के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।
भोपाल – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार भोपाल में एंटी माफिया अभियान लगातार जारी है। कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर जिले में भू-माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई की गई जिसमें अनुमानित राशि 10 करोड़ रूपये की शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण हटाया गया। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी दिलीप यादव के नेतृत्व में एसडीएम कोलार क्षितिज शर्मा और तहसीलदार ने नगर निगम अमले के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।
9 करोड़ 36 लाख की भूमि मुक्त
गुरूवार को ग्राम पंचायत इनायपुर, रातीबढ़ में प्रीमियर ऑटो मोबाइल वर्कशॉप द्वारा जहीर आत्मज मो. इसराईल, 218 इनायतपुर कोलार के खसरा क्रमांक 40, रकबा .600 हैक्टेयर (6 हजार वर्गमीटर) भूमि बाजार लागत मूल्य 9 करोड़ 36 लाख रूपये की शासकीय भूमि से जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में हटाया गया।
सरकारी भूमि पर बनाया वर्कशॉप
एडीएम दिलीप यादव ने बताया कि शासकीय भूमि पर अवैध रूप से ऑटो मोबाइल वर्कशॉप बनाया गया था और उसका व्यवसायिक संचालन किया जा रहा था। इस संबंध में संबंधित को अवैध निर्माण हटाने को निर्देश भी दिये गये थे। आज राजस्व अधिकारियों और नगर निगम के अमले के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई और अनुमानित 10 करोड़ रूपये लागत की शासकीय भूमि से अवैध निर्माण हटाया गया।