मध्यप्रदेश

एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज, असंतुष्ट छात्रों को परीक्षा देने का मिलेगा मौका

मध्य प्रदेश : भोपाल। मध्यप्रदेश शिक्षा मंडल (Madhya Pradesh Board of Education) 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (10th board exam result) आज शाम 4 बजे जारी करेगा। यह रिजल्ट राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (School Education Minister Inder Singh Parmar) सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी करेंगे। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब एक भी छात्र न फेल (fail) होगा और सप्लीमेंट्री (Supplimentry) में आएगा। राज्य शिक्षा मंडल ने कहा है कि जो छात्र इस रिजल्ट से असंतुष्ट रहेंगे वे 1 से 25 सितंबर के बीच होने वाली विशेष परीक्षा में भाग ले सकते हैं।

बता दें कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) और लॉकडाउन (lockdown) के कारण 10वीं का रिजल्ट बनने में देरी हो गई। प्रदेश के साढ़े 10 लाख से ज्यादा छात्रों के भविष्य का आज शाम 4 बजे निर्णय हो जाएगा। पहली बार होगा कि 10वीं का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहेगा। किसी भी छात्र को न तो फेल किया जाएगा और ना ही सप्लीमेंट्री दी जाएगी।

पिछले साल 10वीं बोर्ड की राज्य स्तरीय मेरिट सूची (State Level Merit List) में टॉप 10 स्थानों पर 360 बच्चों ने जगह बनाई थी। इसमें भोपाल के 17 बच्चे थे। परीक्षा में करीब 10 लाख छात्र शामिल हुए थे। इस वर्ष 10वीं का रिजल्ट 62.84 प्रतिशत था। इससे पहले 2019 में 61.32%, 2018 में 66 % रिजल्ट रहा है।





इस तरह बनेगा रिजल्ट
नई प्रणाली के तहत 10वीं कक्षा के नियमित स्टूडेंट्स के लिए अर्धवार्षिक और प्री-बोर्ड व यूनिट टेस्ट (Half Yearly & Pre-Board & Unit Test) और आंतरिक मूल्यांकन (internal assessment) के अंक के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा। इन परीक्षाओं में उपस्थित ना रहने वाले स्टूडेंट्स को 33 प्रतिशत अंक देकर पास किया जाएगा। वहीं, प्राइवेट स्टूडेंट्स को भी 33 प्रतिशत अंक देकर पास किया जाएगा।

यहां देखे रिजल्ट
मंडल ने छात्रों और पैरेंट्स के लिए विभिन्न पोर्टलों के माध्यम से मूल्यांकन का परिणाम जानने की सुविधा उपलब्ध कराई है। सभी एमपी बोर्ड के पोर्टल https://mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in, www.mpresults.nic.in पर परिणाम देख सकेंगे।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Gmail पर सिग्नेचर क्यों करते हैं सेट? आप भी जानिए श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए