महेश बाबू पर भड़के निर्देशक राम गोपाल वर्मा, कहा – ऐसे चलती है तुम्हारी फिल्में ज्यादा

मुंबई – साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू के हिन्दी फिल्मों में डेब्यू को लेकर दिए गए बयान पर बॉलीवुड से जुड़े लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। महेश बाबू ने कहा था कि हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकती है। महेश बाबू के बयान पर भड़कते हुए मशहूर निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने कहा कि तुम्हारी फिल्मों को जब हिन्दी में डब किया जाता है तब ही वे चलती है। बिना हिन्दी में डब किए उनका कलेक्शन बढ़ नहीं पाता है।
बॉलीवुड कोई कंपनी नहीं है – वर्मा
महेश बाबू के विवादित बयान को लेकर राम गोपाल वर्मा ने कहा कि मैं समझता हूँ कि एक अभिनेता के रूप में उनकी पसंद है कि वह कहां काम करना पंसद करेंगे। लेकिन मझे यह बिल्कुल समझ नहीं आ रहा है कि बॉलीवुड अफॉर्ड नहीं कर सकता है ऐसे कहने से उनका क्या आशय है। क्योंकि बात यह है कि अगर आप हाल की साउथ की फिल्मों को देखें, तो उन्हें हिन्दी में डब करके रिलीज किया गया तभी ही वे ज्यादा कलेक्शन कर पाई। इसके साथ ही राम गोपाल वर्मा ने कहा कि मैं साफ करना चाहूँगा कि बॉलीवुड एक कंपनी नहीं है। बल्कि यह मीडिया द्वारा दिया गया एक लेबल है। एक कंपनी या एक प्रोडक्शन हाउस आपको कोई कीमत ऑफर कर सकता है, लेकिन आप बॉलीवुड को लेकर ऐसा कर रहे हैं तो मैं आपकी बात को समझ नहीं पा रहा हूँ।
सामने आया बाबू का स्पष्टीकरण
बॉलीवुड में महेश बाबू के बयान का पुरजोर विरोध किया जाने लगा तो एक्टर ने साफ कर दिया है कि उनका क्या कहना था। महेश बाबू ने तेलुगु मीडिया के साथ बातचीत के में कहा कि उन्हें हिंदी फिल्में करने की जरूरत नहीं है और वह तो केवल तेलुगु फिल्मों में काम करना चाहते हैं।