ताज़ा ख़बर

दुर्गा पंडालों में हमला सोची समझी साजिश: बांग्लादेश के गृहमंत्री ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली। बांग्लादेश (Bangladesh) के कोमिल्ला में दुर्गा पूजा पंडालों (Durga Puja Pandals in Comilla) पर हमले को लेकर वहां के गृहमंत्री असदुज्जमां खान कमाल (Home Minister Asaduzzaman Khan Kamal) ने बयान जारी किया है। असदुज्जमां खान ने कहा कि है हिंदुओं पर जो हमले (attacks on hindus) हुए हैं उसको हम बहुत ही गंभीरता से ले रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस घटना के पीछे सोची समझी साजिश (well thought out plot) है। लेकिन हम इसकी जांच करा कर रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर हम इस घटना को गहराई से देखें तो यह घटनाएं सिर्फ कोमिल्ला में ही नहीं हुई, रामू में भी हुई और नासिर नगर में भी हुई।

असदुज्जमां खान ने कहा कि इन घटनाओं के पीछे का मकसद तनाव पैदा कर एक अराजक माहौल बनाना था। उन्होंने कहा कि हमने कभी भी देश में आतंकी माहौल (terrorist environment) को पनपने नहीं दिया है। हिंदू व मुस्लिम दोनों ने मिलकर आतंकी घटनाओं का मुकाबला किया है। उन्होंने कहा कि कोमिल्ला के बाद भी विभिन्न जगहों पर कई घटनाएं हुई हैं। जैसे नोआखली में हुई, चांदपुर में चार लोगों की मौत हुई. इसके अलावा फेनी में हुई है और कोक्सबाजार में हुई है। ये सब छोटी घटनाएं थीं लेकिन मौतें चांदपुर और नोआखली में हुईं।





सजा मिलेगी धर्म चाहें जो भी हो
इससे पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) ने कहा था कि नवरात्रि के दिनों में दुर्गा पंडालों पर हुए हमले की जांच की जा रही है। हमले जो भी दोषी पाया जाएगा उसे किसी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि हमला करने वालों का धर्म कौन सा है। उन्होंने कहा कि यह हमला वही करा रहे हैं, जो जनता का भरोसा जीतने में नाकाम रहे हैं। बता दें कि बांग्लादेश के चांदपुर में हिंदू मंदिर पर हमला कर दिया था। इस हमले में कई राउंड फायरिंग हुई थी, जिसमें चार हिंदुओं की मौत हो गई थी। वहीं 60 लोग घायल हो गए थे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button