प्रमुख खबरें

दीदी के सलाहकार की भविष्यवाणी हो रही फेल, अब क्या करेंगे पीके!

नई दिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) संपन्न होने के बाद अब सभी राजनीतिक पार्टियों (Political parties) को 2 मई का इंतजार है। बंगाल में 8वें और अंतिम चरण के मतदान के बाद आए एग्जिट पोल (Exit poll) के नतीजों में भाजपा दमदार प्रदर्शन करती दिख रही है। लगभग सभी एग्जिट पोल में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के सबसे बड़े कूटनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर (Diplomatic Advisor Prashant Kishore) की भविष्यवाणी पर ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है। सीएनएक्स, जन की बात, सी वोटर, टुडे चाणक्य और इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के जारी एग्जिट पोल में अनुमान है कि बीजेपी 100 का आंकड़ा आराम से क्रॉस कर रही है।

सीएम ममता के रणनीतिकार प्रशांत किशोर यानी पीके ने बंगाल चुनाव (Bengal election) से पहले दावा किया था कि अगर बीजेपी को थ्री डिजिट में सीटें मिलती हैं तो वे चुनावी रणनीति का काम छोड़ देंगे। अब ताजा एग्जिट पोल में उनके दावे ध्वस्त होते नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब चर्चा यह भी शुरू हो गई है कि बंगाल के लिए एग्जिट पोल के अनुमान यदि चुनाव नतीजों (Election results) में तब्दील होते हैं तब प्रशांत किशोर क्या करेंगे?





क्या प्रशांत किशोर संन्यास लेंगे?
क्या प्रशांत किशोर भविष्य में चुनावी रणनीतिकार की भूमिका में नजर आएंगे या फिर अपने दावे के मुताबिक बीजेपी के 100 से ज्यादा सीटें जीतने पर अपनी इस भूमिका से संन्यास ले लेंगे? ये मसला अब चर्चा में रहने वाला है। गौरतलब है कि बंगाल में चुनावी घमासान (Election heat) के बीच पीके ने दावा किया था कि अगर बीजेपी की सीटों की संख्या बंगाल में Three digits को पार नहीं कर पाएगी। ऐसा हुआ तो वे अपने काम से संन्यास ले लेंगे। पीके ने ये भी कहा था कि बीजेपी सिर्फ माहौल बनाती है, ग्राउंड पर कुछ नहीं है। बता दें कि इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी को बंगाल में 134 से 160 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। एग्जिट पोल के मुताबिक सत्ताधारी टीएमसी 130 से 156 सीटों पर सिमट सकती है।





ममता के रणनीतिकार ने चैट में मानी हार…
बंगाल में चौथे चरण के चुनाव के दौरान बीजेपी ने प्रशांत किशोर का आॅडियो चैट रिलीज (Audio chat release) किया था, जिसमें ममता बनर्जी की हार की बात सामने आई थी। ये आॅडियो चैट बीजेपी आईटी सेल हेड अमित मालवीय (BJP IT Cell Head Amit Malviya) ने जारी किया था। इसमें प्रशांत किशोर ने स्वीकार किया था कि बंगाल में बीजेपी जीत रही है। हालांकि प्रशांत किशोर ने बीजेपी के इस दावे को नकारते हुए कहा था कि पार्टी उनकी बातचीत के चुनिंदा हिस्से जारी करने के बजाय पूरी बातचीत जारी करे ताकि सच्चाई सामने आ सके। ये आॅडियो रिकॉर्डिंग क्लब हाउस ऐप (Audio Recording Club House App) पर चल रही चर्चा के थे।

2014 में चमका था ‘ब्रांड पीके’
प्रशांत किशोर बतौर चुनावी रणनीतिकार 2014 से सुर्खियों में आए थे। बिहार में नीतीश कुमार के साथ काम करते हुए ब्रांड पीके चमका था। 2014 लोकसभा चुनाव में पीके ने भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनावी रणनीति तैयार की थी। हालांकि बाद में उनके रिश्ते बीजेपी से अच्छे नहीं रहे और दूरियां बढ़ती चली गईं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button