कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। अमित शाह ने ‘आॅपरेशन सिंदूर’ पर टिप्पणी को लेकर दीदी और उनकी सरकार पर प्रहार किया। भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले पर ममता ने चुप्पी साध ली। जब भारतीय सेना उस हमले का बदला लिया तो ममता और उनके नेताओं ने फर्जी टिप्पणियां कर ‘आॅपरेशन सिंदूर’ का अपमान किया। ममता ऐसा करके देश की माताओं और बहनों का अपमान कर रही हैं।
शाह ने कहा कि बंगाल की जनता को ममता बनर्जी को सिंदूर की ताकत दिखानी चाहिए।उन्होंने अपील की कि पश्चिम बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनाव में राज्य की माताएं और बहनें आॅपरेशन सिंदूर की आलोचना करने के लिए ममता और टीएमसी को सबक सिखाएंगी। उन्होंने आगे कहा, ‘हमें पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनानी है, घुसपैठ रोकनी है, भ्रष्टाचार रोकना है, हिंदुओं का पलायन रोकना है।’ मंत्री ने कहा, ‘…मैं भरोसा दिलाता हूं कि जैसे ही तृणमूल कांग्रेस सत्ता से हटेगी, हमारे पार्टी कार्यकतार्ओं की हत्याओं के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा मिलेगी, भले ही वे जमीन के नीचे छिपे हों।’
अनैतिकता की भूमि में बदल दिया बंगाल को
अमित शाह ने कहा कि वर्षों तक बंगाल में कम्युनिस्टों का शासन रहा। उसके बाद ममता बनर्जी ‘मां, माटी, मानुष’ का नारा देकर आईं। उन्होंने बंगाल की महान भूमि को घुसपैठ, महिलाओं पर अत्याचार, अपराध, बम विस्फोट और हिंदुओं के साथ अनैतिकता की भूमि में बदल दिया। ममता के सीएम बनने के बाद पश्चिम बंगाल में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई। दीदी, मेरी बात सुनिए, अब आपका समय खत्म हो गया है। 2026 में भाजपा सरकार बनाएगी।
सांप्रदायिक दंगों में 3 लोगों की मौत हुई
शाह ने कहा कि वक्फ संशोधन एक्ट को लेकर मुर्शिदाबाद में हुए दंगों में टीएमसी के कई सीनियर लीडर शामिल थे। दंगों में 3 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। ममता बनर्जी तुष्टीकरण की राजनीति के लिए कानून के खिलाफ हैं। शाह ने कहा कि टीएमसी बांग्लादेश से अवैध घुसपैठ को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने बांग्लादेशियों के लिए बंगाल की सीमाएं खोल दी हैं। पश्चिम बंगाल की सरकार ने इरऋ को आवश्यक जमीन नहीं दी है। ळटउ बीएसएफ को जमीन दे दे तो हम घुसपैठ रोक देंगे, लेकिन ळटउ ऐसा नहीं करेगी।
‘भतीजे को सीएम बनाना चाह रहीं ममता’
अमित शाह ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल का चुनाव न केवल बंगाल का भविष्य तय करेगा, बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से भी जुड़ा है। ममता बनर्जी ने बांग्लादेशियों के लिए देश की सीमाएं खोल दी हैं। वह घुसपैठ की इजाजत दे रही हैं। ममता बनर्जी घुसपैठ नहीं रोक सकतीं, केवल कमल सरकार ही ऐसा कर सकती है। हमने उनसे बाड़ लगाने के लिए जमीन मांगी है। वह सीमा पर जमीन नहीं दे रही हैं, ताकि घुसपैठ जारी रहे और उनका वोट बैंक बढ़ता रहे और आपके बाद आपका भतीजा सीएम बन जाए। लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है।’