बंगाल चुनाव में कोरोना की एंट्री: राहुल के बाद दीदी भी नहीं करेंगी चुनाव प्रचार

-
रैलियों का समय भी घटाया, लेफ्ट भी नहीं करेगी बड़ी चुनावी सभा
कोलकाता। कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों का असर बंगाल के बाकी बचे चरणों के चुनाव प्रचार (Election Campaign) पर भी दिखने लगा है। राहुल गांधी के बाद अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कोलकाता में प्रचार नहीं करने का फैसला किया है। वह प्रचार के आखिरी दिन 26 अप्रैल को एक सिंबॉलिक मीटिंग (Symbolic meeting) में शामिल होंगी। उन्होंने सभी जिलों की रैलियों का अपना समय 30 मिनट तक सीमित दिया है। यह जानकारी टीएमसी नेता (TMC leader) डेरेक ओ ब्रायन ने दी है। वहीं, पार्टी के सीनियर लीडर और भवानीपुर सीट से उम्मीदवार शोभनदेब चट्टोपाध्याय (Shobhanadev Chattopadhyay) ने बताया कि पार्टी कोई बड़ी रैली नहीं करेगी। इधर, लेफ्ट की ओर से भी राज्य में बड़ी रैलियां नहीं करने का फैसला किया है।
राहुल गांधी पहले ही रैलियां रद्द कर चुके
इससे पहले रविवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा था कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए वे पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अपनी सभी सार्वजनिक रैलियों (Public rallies) को स्थगित कर रहे हैं। उन्होंने सभी दूसरे दलों के नेताओं को भी इस पर गहराई से विचार करने की सलाह दी थी। उन्होंने सोशल सोशल मीडिया पोस्ट (Social social media posts) में लिखा- राजनीतिक दलों को सोचना चाहिए कि ऐसे समय में इन रैलियों से जनता और देश को कितना खतरा है।
ममता की मांग- बचे हुए तीनों चरणों के चुनाव एकसाथ कराएं
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने चुनाव आयोग से अपील है कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बचे हुए 3 चरणों के चुनाव एकसाथ कराए जाएं। उन्होंने कहा कि हमने हमेशा 8 चरणों में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) का विरोध किया है। हम नहीं चाहते थे कि कोरोना के बीच राज्य में इतने लंबे समय तक चुनाव चले। अब जब हालात बिगड़ते जा रहे हैं, हम चुनाव आयोग से अपील करते है कि वो इस पर विचार करे।
बंगाल में कोरोना का कहर, रोजाना आ रहे 7 हजार से ज्यादा नए केस
5 राज्यों में अब केवल पश्चिम बंगाल ही बचा है जहां तीन चरणों का चुनाव बाकी है। प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रैलियां कर रहीं हैं। इन रैलियों में लाखों की भीड़ आती है। 90% लोग बगैर मास्क के होते हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का तो जिक्र तक नहीं होता। यहां रोजाना लगभग 7 हजार से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। इसके बावजूद रैलियों में लापरवाही की जा रही है।
हर दिन देश में आ रहे 2 लाख से ज्यादा केस
देश में कोरोना की दूसरी लहर लगातार तेज हो रही है। हर दिन दो लाख से ज्यादा केस आ रहे हैं। पश्चिम बंगाल में भी इसकी रफ्तार तेज हो चुकी है। यहां रविवार को 8,419 संक्रमित मिले। इनमें से अकेले कोलकाता में ही 2,197 मरीज मिले हैं। उधर, बंगाल में चुनावी रैलियों में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर भी लोग सोशल मीडिया पर सभी राजनीतिक दलों को कोस रहे हैं। उनकी मांग है कि इन चुनावी सभाओं को तत्काल रद्द कर देना चाहिए।
बंगाल में 3 फेज की वोटिंग बाकी
पश्चिम बंगाल की 294 सीटों पर 8 फेज में वोटिंग होनी है। पहले फेज में 27 मार्च को 30 सीट, 1 अप्रैल को दूसरे फेज में 30 सीट और तीसरे फेज में 6 अप्रैल को 31 सीटों पर मतदान हुआ। इसके बाद 10 अप्रैल को चौथे चरण में 44 सीटों पर वोटिंग हुई। शनिवार (17 अप्रैल) को पांचवें चरण के तहत 45 सीटों पर वोटिंग हुई। इसके बाद 22 अप्रैल को छठवें चरण में 43 सीटों पर मतदान होगा। इसके बाद सातवें चरण में 26 अप्रैल को 36 सीट और 29 अप्रैल को आठवें चरण में 35 सीटों पर वोटिंग होनी है। काउंटिंग 2 मई को होगी