अन्य खबरें

फिर बढ़ी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर रोक, ये है नयी तारीख 

नयी दिल्ली ।   कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus Pandemic) के कारण अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों (International Passenger Flights) के परिचालन पर लगे प्रतिबंध को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। यह जानकारी विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) ने शुक्रवार को दी।
नागर विमानन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) ने कहा, ‘‘बहरहाल, मामला दर मामला के आधार पर चुनिंदा मार्गों पर सक्षम प्राधिकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अनुमति दी जाएगी।’’
कोरोना वायरस महमारी के कारण भारत में 23 मार्च 2020 से ही अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवाएं निलंबित हैं। लेकिन मई 2020 से वंदे भारत मिशन के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन हो रहा है और जुलाई 2020 से कुछ देशों के साथ ‘एयर बब्बल’ (Air Bubble) (द्विपक्षीय विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ान) समझौता के तहत भी उड़ान परिचालित किए जा रहे हैं।भारत ने अमेरिका(America), ब्रिटेन(Britain), संयुक्त अरब अमीरात (UAE), केन्या(Kenya), भूटान (Bhutan) और फ्रांस (France) सहित करीब 24 देशों के साथ ‘एयर बब्बल’ समझौता किया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button