खरगौनमध्यप्रदेश

रामनवमी पर खरगोन में भक्त निकालेंगे भव्य जुलूस: अलर्ट मोड में कलेक्टर-एसपी, 8 ड्रोन भी रहेंगे तैनात

फ्लैग मार्च में खरगोन कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा, खरगोन एसपी धर्मवीर सिंह के वाहनों के साथ साथ आरएएफ, एसटीएफ, एसएएफ की बख्तरबंद गाड़ियों के साथ ही पुलिस महकमे के सभी आला अधिकारियों के वाहन शामिल हुए।

खरगोन। चैत्र नवरात्रि का आज आखिरी दिन है। देश भर में आज गुरुवार को रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। देवी मंदिरों में जहां सुबह-सुबह लंबी लाइनें देखी गई। वहीं दूसरी तरफ इस मौके पर भक्त जुलूस निकालने की भी तैयार में जुट हुए हैं। पिछले साल की भांति इस साल भी खरगोन में आज भव्य जुलूस निकाला जाएगा। जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है। हालांकि पिछले साल से सबक लेते हुए पुलिस और प्रशासन दोनों अलर्ट हो गए हैं।

इतना ही नहीं यहां पर प्रशासन को आरएएफ पुलिस को एक दिन पहले यानि बुधवार को ही मैदान में उतार दिया है। पुलिस ने बख्तरबंद वाहनों के काफिले के साथ फ्लैग मार्च भी निकाला। शहर के कोतवाली परिसर से निकाला गया यह मार्च, पोस्ट आॅफिस से होकर मोहन टॉकीज, तालाब चौक, गौशाला मार्ग, संजय नगर, होकर मढ़ी से तालाब चौक से तवड़ी से ओरंगपुरा, बीटीआई रोड, बावड़ी, गायत्री मंदिर, डीआरपी लाईन से जैतापुर, गायत्री मंदिर से वापस कोतवाली में आकर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च में खरगोन कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा, खरगोन एसपी धर्मवीर सिंह के वाहनों के साथ साथ आरएएफ, एसटीएफ, एसएएफ की बख्तरबंद गाड़ियों के साथ ही पुलिस महकमे के सभी आला अधिकारियों के वाहन शामिल हुए।

अपनी योजना से कराया रुबरू
कलेक्टर और एसपी देर रात मैदान में उतरकर अफसरों ने आरएएफ के बल के साथ शहर का पैदल भ्रमण किया और जिम्मेदार लोगों से मिलकर उन्हें समझाइश दी। शहर की मुख्य सड़कों और कॉलोनियों से होकर निकाले गए इस फ़्लैग मार्च से पुलिस ने राम नवमी के त्यौहार को शांति और सद्भावनापूर्ण तरीके से मनाने के लिए की गई अपनी योजना से आम आदमी को रूबरू करवाया। गौरतलब है कि पिछले साल रामनवमी पर्व पर ही निकाले गए एक जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद गहरा गया था, जिसके बाद शहर में कर्फ्यू लगाया गया था।

8 बख्तरबंद वाहन और 4 वज्र तैनात
गुरुवार को खरगोन में रामनवमी पर्व पर निकाले जाने वाले जुलूस के लिए पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है। जिला प्रशासन द्वारा शहर के हर क्षेत्र में मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है। इसके अलावा पुलिस द्वारा जुलूस मार्ग पर 8 ड्रोन, 222 सीसीटीवी कैमरे, नगर में रेपिड एक्शन फोर्स के जवान, एसटीएफ, एसएएफ के जवान भी मौजूद रहेंगे। फ्लैग मार्च में आरएएफ के 8 बख्तरबंद वाहन, 4 वज्र और पुलिस अधिकारियों की गाड़ियां भी मौजूद रही।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button