ताज़ा ख़बर

जनजातीय गौरव दिवस पर बोले मोदी: देश का विकास तब तक संभव नहीं, जब तक हर व्यक्ति उचित साझेदारी न हो, विपक्ष पर लगाया यह गंभी आरोप

भोपाल। भगवान बिरसा मुंडा (Lord Birsa Munda) की जयंती के अवसर पर भोपाल (Bhopal) पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन पूरे देश के लिए पूरे जनजातीय समाज (tribal society) के लिए बहुत बड़ा दिन है और सही मायने में अपना पहला जनजातीय गौरव दिवस (Tribal Pride Day) आज मना रहा है। आजादी के बाद देश में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर जनजातीय कला (tribal art), संस्कृति (Culture), स्वतंत्रता संग्राम (Freedom Struggle) में उनके योगदान को गौरव एवं सम्मान प्रदान करने के लिये मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है। इसके लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) बधाई के पात्र हैं।

PM ने कहा कि जनजातीय समाज का हित हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। देश का विकास तब तक संभव नहीं है, जब तक हर व्यक्ति की इसमें उचित हिस्सेदारी न हो। सरकार द्वारा हर अन्य वर्गों की तरह जनजातीय समाज को भी तरक्की का हर मौका दिया गया है। जनजातीय क्षेत्रों में भी शिक्षा, आवास, बिजली, गैस, इलाज आदि सभी सुविधाएं पहुंचाई गई हैं। देश में जल-जीवन मिशन प्रारंभ कर हर घर में नल से जल पहुँचाया जा रहा है।

अपने संबोधन में पीएम ने आगे कहा कि केन्द्र सरकार (central government) ने भी फैसला किया है कि 15 नवम्बर को पूरे देश में हर वर्ष गांधी (Gandhi)-पटेल (Patel)-अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) की तरह ही वृहद पैमाने पर जनजातीय गौरव दिवस मनाया जायेगा तथा जनजातीय समाज के योगदान को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। आज शिवराज सरकार जनजातीय वर्ग के कल्याण के लिये कई योजनाओं की शुरूआत कर रही है। यह अत्यंत हर्ष का विषय है। इस उन्होंने जंबुरी मैदान में जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित महासम्मेलन में जनजातीय समुदाय से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया।

जनजातीय सम्मेलन को संबोधित करते पीएम ने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज के योगदान के बारे में या तो देश को बताया ही नहीं गया और अगर बताया भी गया तो बहुत ही सीमित दायरे में जानकारी दी गई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि आजादी के बाद दशकों तक जिन्होंने देश में सरकार चलाई, उन्होंने अपनी स्वार्थ भरी राजनीति को ही प्राथमिकता दी। गोंड महारानी वीर दुर्गावती (Gond Maharani Veer Durgavati) का शौर्य हो या फिर रानी कमलापति (Rani Kamalapati) का बलिदान, देश इन्हें भूल नहीं सकता। वीर महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) के संघर्ष की कल्पना उन बहादुर भीलों (Brave Bhils) के बिना नहीं की जा सकती जिन्होंने कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ी और बलिदान दिया।

राशन आपके ग्राम योजना का किया शुभारंभ
पीएम ने इस मौके पर जनजातीय कल्याण की विभिन्न योजनाओं की शुरूआत की। उन्होंने राशन आपके ग्राम योजना का शुभारंभ करते हुए डिंडोरी के अनिल तथा मंडला के लक्ष्मीनारायण को राशन वाहनों की चाबी सौंपी। प्रधानमंत्री मोदी ने सिकल सेल रोग उन्मूलन मिशन का शुभारंभ करते हुए झाबुआ की सुहशीला, अलीराजपुर की सुसीना डुडवे तथा झाबुआ के मनीष सिंह सिकरवार (Manish Singh Sikarwar) को जेनेटिक काउंसलिंग कार्ड (genetic counseling card) प्रदान किये।

50 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों का भूमिपूजन
प्रधानमंत्री मोदी के सम्मुख राशन आपके ग्राम योजना, मध्यप्रदेश सिकलसेल मिशन और प्रदेश में टीकाकरण उपलब्धि तथा शत प्रतिशत कोविड-19 वेक्सीनेशन उपलब्धि वाले जनजातीय बहुल ग्राम नरसिंहरूंडा जिला झाबुआ पर आधारित लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने 50 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों का वर्चुअल भूमि पूजन भी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने रतलाम जिले के बाजना में बने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का लोकार्पण भी किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button