Life Style

डिटर्जेंट कैप्सूल है बड़े काम की चीज, आसानी से धुल जाते है कपड़े

कपड़े धोना आमतौर पर सभी को बड़ा मुश्किल काम लगता है। कुछ लोग इस बात से ज्यादा परेशान रहते है कि आखिर कपड़े धोने के लिए कितने डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना है। ऐसे में उन लोगों के लिए डिटर्जेंट कैप्सूल काम की चीज है। मार्केट में अब डिटर्जेंट कैप्सूल का काफी चलन बढ़ गया है।

लाइफस्टाइल डेस्क : कपड़े धोना आमतौर पर सभी को बड़ा मुश्किल काम लगता है। कुछ लोग इस बात से ज्यादा परेशान रहते है कि आखिर कपड़े धोने के लिए कितने डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना है। ऐसे में उन लोगों के लिए डिटर्जेंट कैप्सूल काम की चीज है। मार्केट में अब डिटर्जेंट कैप्सूल का काफी चलन बढ़ गया है। यह कपड़ों की क्लीनिंग के लिए बहुत ही प्रभावी माना जाता है।  तो चलिए जानते हैं कि डिटर्जेंट कैप्सूल कितना उपयोगी है और यह आप कहां से खरीद सकते हैं।

क्या होता है डिटर्जेंट कैप्सूल

डिटर्जेंट कैप्सूल एक सिंगल यूज़ डिटर्जेंट पॉड्स है, जो डिसोल्वेबल पाउच में बेचा जाता है। इन पैकेज को वॉटर सॉल्युबल प्लास्टिक कंपाउंड की मदद से तैयार किया जाता है। ऐसे में जब भी इसे वॉशिंग मशीन में डाला जाता है तो यह पानी में घुल जाते हैं। एक बार कपड़े धोते समय एक डिटर्जेंट कैप्सूल को यूज किया जाता है। इसमें डिटर्जेंट की मात्रा सीमित रहती है इस वजह से डिटर्जेंट मापने का झंझट भी नहीं होता।

जानते हैं डिटर्जेंट कैप्सूल के फायदे

  • डिटर्जेंट कैप्सूल से सर्फ की बर्बादी नहीं होती है। साथ ही कपड़ों की वाशिंग के दौरान अधिक डिटर्जेंट का यूज करने का झंझट भी नहीं रहता है।  इसके अलावा कई बार ज्यादा डिटर्जेंट इस्तेमाल करने से कपड़े खराब हो जाते हैं तो ऐसे में ये बहुत उपयोगी है।
  • कई बार डिटर्जेंट इस्तेमाल करने के दौरान डिटर्जेंट गीला हो जाता है, या गिर जाता है।  इस वजह से इन्हें स्टोर करने में परेशानी होती है। ऐसे में यह कंपैक्ट कैप्सूल स्टोर करने में बहुत आसान है। इनसे ना बिखरने और ना ही गंदा होने का डर रहता है।

डिटर्जेंट कैप्सूल के नुकसान

  • डिटर्जेंट कैप्सूल को प्री-वॉश के लिए नहीं इस्तेमाल किया जा सकता है। किसी कपड़े पर दाग धब्बे को छुड़ाना है तो आपको किसी लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
  • डिटर्जेंट कैप्सूल का इस्तेमाल आपको सावधानी से करना होता है क्योंकि यह पानी में आसानी से घुल जाते हैं। अगर आपका हाथ गिला है और इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये घुलना शुरू कर सकता है और आपको इसका प्रभाव हो सकता है।
  • डिटर्जेंट कैप्सूल, डिटर्जेंट पाउडर के मुकाबले थोड़ा महंगा होता है। यह एक कैप्सूल कम से कम 20 से ₹25 का होता है।
  • डिटर्जेंट कैप्सूल का इस्तेमाल सिर्फ मशीन में ही आप कर सकते हैं। तभी आपको बढ़िया रिजल्ट मिल सकता है। अगर आप हाथों से कपड़ा धोते हैं, तो यह सही रिजल्ट नहीं देगा। हाथों से कपड़े धोने के लिए यह कैप्सूल अच्छा ऑप्शन नहीं है।
  • डिटर्जेंट कैप्सूल का उपयोग करते वक्त सतर्क रहना चाहिए क्योंकि यह कलरफुल और कैंडी के शक्ल का होता है। ऐसे में बच्चे या पालतू जानवर से हमेशा बचा के रखें। नहीं तो कोई भी घटना घट सकती है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button