ताज़ा ख़बर

मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप पर बढ़ रही देशमुख की मुश्किलें, दबिश देने घर में घुसी ईडी

ताजा खबर: नागपुर। महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (Former Home Minister Anil Deshmukh) ने 100 करोड़ (100 crore) हर महीने उगाही का आरोप लगने के बाद पद से इस्तीफा तो दिया है लेकिन इसके बाद भी उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं रही हैं। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Former Police Commissioner Parambir Singh) ने अनिल देशमुख पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप था, जिसके बाद ईडी की टीम ने आज देशमुख के नागपुर स्थित घर पर छापामार कार्रवाई की। मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) पर ईडी (ED) उनसे पहले भी कई बार पूछताछ कर चुकी है।

ज्ञात हो कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने बीते कुछ महीनों पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) को एक पत्र लिखकर पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार (Corruption) करने का अड़ा आरोप लगाया था। इसके अलावा परमबीर सिंह ने बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay high court) में भी एक याचिका दायर की थी, जिसमें बताया गया था कि अनिल देशमुख ने सचिन वाजे को हर महीने लगभग 100 करोड़ रुपये की उगाही करने को कहा था।





मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोपों को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने अनिल देशमुख के घर पर दूसरी बार छापा मारा है। इससे पहले 25 मई को उनके घर पर छापेमारी की गई थी। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय से पहले सीबीआई (CBI) ने उनके घर पर छापेमारी की थी। अनिल देशमुख पर ये इल्जाम लगने के बाद उन्होंने गृह मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

परमबीर सिंह के अलावा सचिन वाजे (Sachin Waje) ने भी अनिल देशमुख पर अनैध वसूली का आरोप लगाया था। सचिन वाजे ने बयान में कहा कि मैंने छह जून 2020 को दोबारा ड्यूटी ज्वाइन की थी। हालांकि मेरी ज्वाइनिंग से शरद पवार (Sharad Pawar) खुश नहीं थे, और उन्होंने मुझे दोबारा सस्पेंड करने के लिए कहा। यह बात मुझे खुद अनिल देशमुख ने बताई थी। अनिल देशमुख ने मुझसे पवार को मनाने के लिए दो करोड़ रुपये भी मांगे थे। इतनी बड़ी रकम मेरे लिए चुकाना मुमकिन नहीं था, अनिल देशमुख ने मुझे इसे बाद में चुकाने को कहा। इसके बाद मेरी पोस्टिंग मुंबई के क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट में हुई।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button