ताज़ा ख़बर

यूपी के बाद मप्र-बिहार में भी उठी जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग

ताजा खबर : पटना/भोपाल। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी सरकार (Yogi government) द्वारा दो बच्चों की नीति (by two child policy) लागू करने के बाद अब कई राज्यों में चर्चा शुरू हो गई है। मध्यपदेश (Madhya Pradesh) के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा (BJP MLA Rameshwar Sharma) ने कहा है कि 10 साल में मप्र की आबादी डेढ़ करोड़ से अधिक बढ़ गई है ऐसे में अब मप्र में भी जनसंख्या नियंत्रण कानून (population control law) लागू करना बेहद जरूरी हो गया है। वहीं अब बिहार में भी दो बच्चों जैसी नीति लागू करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। बिहार सरकार (Bihar government) में पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी (Panchayati Raj Minister Samrat Choudhary) ने मांग की है कि जिनके दो से अधिक बच्चे हैं, उन्हें पंचायत चुनाव नहीं लड़ने दिया जाना चाहिए।

बिहार के पंचायती राज मंत्री ने सरकार से मांग की है कि दो बच्चों की नीति को लेकर राज्य में जल्द से जल्द कानून बनना चाहिए। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि इस बार के पंचायत चुनाव में ऐसा हो पाना संभव नहीं है। वहीं बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Bihar Deputy Chief Minister Renu Devi) ने अपनी राय रखते हुए कहा कि जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए पुरुषों को जागरुक होना होगा। जनता दल (यू) के नेता केसी त्यागी (JDU leader KC Tyagi) ने भी इस मसले पर अपनी बात कही। केसी त्यागी ने कहा कि हम जनसंख्या नियंत्रण के पक्षधर हैं, लेकिन कानून बनाकर नहीं बल्कि जागरुकता अभियान (awareness campaign) चलाकर किया जाना चाहिए।





उत्तर प्रदेश के बाद कई राज्यों में मंथन
बता दें कि जनसंख्या दिवस के मौके पर यूपी सरकार द्वारा नई जनसंख्या नीति का ड्राफ्ट जारी किया गया। प्रदेश में टू चाइल्ड पॉलिसी को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया, साथ ही दो से अधिक बच्चे होने पर सरकारी सुविधाएं, सरकारी नौकरी से वंचित रखने की बात कही गई। अगर किसी परिवार में एक बच्चा होता है या कोई अपनी इच्छा से नसबंदी करवाता है, तब सरकार की ओर से इंसेटिव और अन्य सुविधाएं मिलने की बात कही गई है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button