पहलवान सुशील कुमार की करतूत कोर्ट में गिनाईं पुलिस ने

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने यहां छत्रसाल स्टेडियम (Chhatrsal Stadium) में एक पूर्व जूनियर कुश्ती चैंपियन की कथित हत्या के मामले में सोमवार को ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार (Olympic Medal winner Wrestler Sushil Kumar) और 19 अन्य के खिलाफ आरोप पत्र (Charge Sheet) दाखिल किया। इसमें सुशील को इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी बताया गया है।
मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (सीएमएम) सतवीर सिंह लांबा के समक्ष अंतिम रिपोर्ट दाखिल की गई है, जिसमें कुमार को मुख्य आरोपी के रूप में नामजद किया गया है।
इस मामले में 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पांच फरार हैं।
सुशील कुमार और उनके साथियों ने 23 वर्षीय पहलवान सागर धनखड़ (Sagar Dhankhad) और उसके दो दोस्तों सोनू और अमित कुमार के साथ 4 और 5 मई की दरम्यानी रात को कथित तौर पर मारपीट की थी। बाद में सागर ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने पहले सुशील को हत्या का ‘मुख्य अपराधी और षड्यंत्रकारी’ बताया था और कहा था कि उसके पास इलेक्ट्रॉनिक सबूत हैं जिसमें सुशील और उनके सहयोगियों को धनखड़ को लाठी से पीटते देखा जा सकता है।