ताज़ा ख़बर

सुराप्रेमियों के लिए अच्छी खबर, दिल्ली सरकार घर पहुंचाएगी शराब, जारी किया नोटिफिकेशन

ताजा खबर नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण (corona infection) के कारण लगाए गए लॉकडाउन से शराब प्रेमी (wine lover) परेशान थे, उनकी सुविधा के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal government of Delhi) ने शराब (wine) की होम डिलेवरी ( home delivery) की सुविधा शुरू कर रही है। इसको लेकर सरकार ने नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर दिया है।

दिल्ली सरकार ने मोबाइल फोन ऐप और वेबसाइट (Mobile phone app and website)  के जरिये ही शराब की होम डिलीवरी को मंजूरी दी है। ऑर्डर मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के जरिए करना होगा, इसके बाद शराब की होम डिलीवरी होगी। कुछ दिन पहले ही दिल्ली के आबकारी विभाग ने अरविंद केजरीवाल सरकार के पास इस बाबत प्रस्ताव भेजा था। जिसे मंजूरी दे दी गई।

बता दें कि आबकारी (संशोधन) नियम, 2021 के अनुसार एल-13 लाइसेंस धारकों को लोगों के घर तक शराब पहुंचाने की अनुमति होगी थी। अब दिल्ली सरकार की ओर से जारी नोटीफिकेशन में कहा गया है कि लाइसेंस धारक केवल मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से ही घरों में शराब की डिलीवरी कर सकेंगे। कोरोना काल में शराब की होम डिलीवरी या ऑनलाइन डिलीवरी को बेहतर माना जा रहा है।

कोराना काल में मुंबई में यह सुविधा वहां की सरकार ने शुरू की है। जिसमें सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक होम डिलीवरी की सुविधा है। जिसमें अतिरिक्त शुल्क लेकर शराब की होम डिलीवरी की जाती है।

दिल्ली में व्यापार और कर के बाद आबकारी कर ही राज्य सरकार की आय बढ़ाने का मुख्य जरिया है। सरकार को आबकारी कर से एक साल में 5 हजार करोड़ के करीब राजस्व मिलता है। ऐसे में शराब की होम डिलीवरी की मंजरी दी गई है। दिल्ली में शराब की बिक्री बंद होने से दिल्ली में इसकी तस्करी और बढ़ जाती है।

पिछले साल लगाए गए लॉकडाउन में दूसरे राज्यों की अवैध शराब तो पकड़ी ही गई थी, इसके अलावा कई बड़े बार व क्लब ने भी शराब को चोरी छिपे बेच दिया था। ऐसे क्लबों के पकड़े जाने पर कुल दो करोड़ से अधिक का जुर्माना आबकारी विभाग ने वसूला है। इसमें एक प्रतिष्ठित क्लब से 45 लाख का जुर्माना वसूला गया था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button