ताज़ा ख़बर

रक्षामंत्री पहुंचे लेह, पूर्व सैनिकों से कहा मोदी ने वन रैंक वन पेंशन की मांग पूरा किया

ताजा खबर: नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) रविवार को केंद्रशासित प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान वह लेह (Leh) में पूर्व सैनिकों से मिले।

उन्होंने कहा कि हमारी सेना के जवानों, पूर्व सैनिकों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के दिल में कितना सम्मान है ये बताने की जरूरत नहीं है। 30-40 वर्षों से वन रैंक, वन पेंशन (One Rank, One Pension) की समस्या चली आ रही थी। नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही वन रैंक, वन पेंशन की मांग को पूरा किया।

राजनाथ ने यह भी कहा कि सेवा के बाद पुनर्वास की समस्या भी बनी रहती है। इसके साथ ही पुनर्वास महानिदेशालय (Directorate General of Rehabilitation) द्वारा समय-समय पर रोजगार मेलों का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों को रोजगार दिया जाता है।

हम इस काम में तेजी लाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि आप सभी का उसी तरह ध्यान रखा जाए जिस तरह आप सभी ने देश की सुरक्षा का ध्यान रखा है। इसके बावजूद अगर आप लोगों को कहीं कोई दिक्कत है तो उसके लिए हेल्पलाइन (helpline) की भी व्यवस्था की गई है।

रवानगी से पहले ट्वीट (tweet) करके राजनाथ सिंह ने कहा, ‘नई दिल्ली से लद्दाख के लिए रवाना हो रहा हूं। अपनी यात्रा के दौरान, मैं सैनिकों के साथ बातचीत करूंगा और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा निर्मित कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में भाग लूंगा।’

राजनाथ सिंह लद्दाख के दौरे पर सैन्य अभियानों की तैयारियों का जायजा लेंगे। दो दिनों पहले ही पिछले साल मई से जारी तनाव को दूर करने के लिए भारत व चीन के राजनयिकों के बीच ताजे दौर की वार्ता हुई है। वह इस दौरान सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा निर्मित ढांचागत परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

सूत्र बताते हैं कि रक्षा मंत्री पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में अधिक ऊंचाई पर स्थित सैन्य बेस व संरचनाओं का जायजा लेकर जमीनी स्थिति का मूल्यांकन करेंगे और वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तैनात जवानों का मनोबल बढ़ाएंगे। फरवरी में समझौते के बाद भारत व चीन द्वारा पैंगोंग झील (Pangong Lake) के पास से सेना, टैंक व अन्य साजो-सामान को पीछे हटाने के बाद राजनाथ सिंह का पूर्वी लद्दाख का यह पहला दौरा होगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button