इजराइल पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इजराइल के रक्षा मंत्री से फोन पर बात कर घटना को लेकर शोक जताया है।
नई दिल्ली – भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अपने इजरायली समकक्ष बेंजामिन गैंट्ज के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। बातचीत के दौरान राजनाथ सिंह और बेंजामिन गैंट्ज ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की आशा व्यक्त की है। बता दें कि दोनों ही शीर्ष नेताओं के बीच टेलीफोन पर बातचीत इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट की भारत यात्रा को स्थगित करने की घोषणा के तुरंत बाद हुई है।
आतंक दुनिया की सबसे बड़ी समस्या
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए बातचीत की जानकारी दी है। रक्षा मंत्री ने लिखा कि इजरायल में आतंकवादी हमलों के कारण निर्दोष लोगों के नुकसान पर हमने संवेदना साझा की है। आतंकवाद दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा है, जिसका आज की सभ्य दुनिया में कोई स्थान नहीं है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए तत्पर हैं क्योंकि भारत और इजरायल पूर्ण राजनयिक संबंधों के तीस साल पूरे कर रहे हैं।
हाल के वर्षों में सैन्य सहयोग में आई तेजी
रक्षा सहयोग हमारी रणनीतिक साझेदारी का संस्थापक स्तंभ है। हाल के वर्षों में सैन्य सहयोग में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, मैं इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं, जो हाल ही में कोविड पाजिटिव पाए गए हैं।